
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में लखनऊ महानगर परिषद सत्र 2024-25 के अंतर्गत लखनऊ महानगर, लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य परिसर,लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर इकाई की घोषणा की गई।
चुनाव अधिकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर तथा अभाविप लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष डॉ०जितेंद्र शुक्ला ने सत्र 2024-25 हेतु अध्यक्ष मंत्री सहित कार्यकारिणी की घोषणा की जो निम्नलिखित है।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ० भुवनेश्वरी भारद्वाज (संस्कृत विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय )
महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत (छात्र विज्ञान संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय )
लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रत्यूष पांडेय (शोधार्थी अंग्रेजी विषय )
लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई मंत्री हिमांशु सिंह बघेल (स्नातक विद्यार्थी )
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर इकाई अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी (छात्र विधि संकाय)
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर इकाई मंत्री विवेक सिंह (छात्र बीबीए)
चुनाव अधिकारी डॉ०जितेंद्र शुक्ला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
और निश्चित रूप से आज दायित्व प्राप्त करने वाले सभी कार्यकर्ता संगठन की गरिमा को और बढ़ाते हुए संगठन कार्य को लखनऊ में और विस्तार देंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम राष्ट्रवाद की भावना से काम करते हैं, जाति,धर्म, क्षेत्र के नाम पर समाज को विभाजित करने वालो के खिलाफ अभाविप सदैव खड़ा दिखाई देगा। कोई कितना भी प्रयाय करे लेकिन देश के कैंपस में विद्यार्थियों को जाति धर्म क्षेत्र के नाम पर बांटने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने के प्रयास में लगे अराजक तत्वों को चिन्हित करके कैंपस के बाहर फेंकने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेगी।
शाही ने कहा देश उठेगा अपने पैरों निज गौरव के भान से।
स्नेह भरा विश्वास जगाकर जीयें सुख सम्मान से ।
नेसन फर्स्ट के मूल मंत्र को उच्चारित करते हुए उन्होंने कहा देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। देश के प्रत्येक युवा को कुछ न कुछ जिम्मेदारी लेकर उसे पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए चाहे वह पर्यावरण स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हो चाहे वह गरीबी उन्मूलन के तहत गरीबों की मदद करने की जिम्मेदारी हो चाहे वह जरूरतमंद को उनकी सुविधा के अनुसार सहायता करने की।
हमे आगे आकर अपना योगदान देशहित में देना होगा,
उन्होंने कहा कि कदम निरन्तर चलते जिनके,श्रम जिनका अविराम है।
विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम् है।
पुनर्निवाचित महानगर अध्यक्ष डॉ०भुवनेश्वरी भारद्वाज ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि व्यक्ति निर्माण से होता है राष्ट्र निर्माण, और अभाविप लगातार व्यक्ति निर्माण में प्रयासरत है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष प्रो नीतू सिंह, प्रांत इंडीजीनस प्रमुख प्रो शहंशाह हैदर आबदी, डॉ.अलका सिंह, जयव्रत राय, जतिन शुक्ला, अनुराग भट्ट, सरिता पांडेय उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन महानगर छात्रा कार्य संयोजक आराध्या सिंह ने किया।