लखनऊ
Trending

तीनपहाड़, झारखण्ड के गिरोह के 02 शातिर अन्तर्राज्जीय ठगों को गिरफ्तार करते हुये 01 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया।

 

 

 

 

 

लखनऊ –    वादी कर्नल श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा, बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्वाविद्यालय व साउथ सिटी के बीच लगी हुयी फल व सब्जी मण्डी से चोरी हुये अपने मोबाइल फोन आईफोन-13 प्रो0 मैक्स ΙΜΕΙ 355325326875673 व उसमें पड़े मो0नं0 7042134400 के माध्यम से लिंक खातों व क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ीपूर्वक 5.5 लाख रुपये की साईबर ठगी हो जाने के सम्बन्ध में साईबर क्राइम सेल में शिकायत संख्या सीसीएन 6928/2024 दर्ज कराया गया तथा इसी सम्बन्ध में थाना पीजीआई में मु0अ0सं0 736/2024 धारा 303 (2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया।

इसके साथ ही साईबर क्राइम सेल में,फूलमण्डी चौक, बीकेटी सब्जी मण्डी, विराजखण्ड सब्जी मण्डी, नक्खास बाजार तथा अन्य भीड़‌भाड़ वाले स्थानों से, इसी प्रकार के फोन चोरी कर फोन में पड़े सिम कार्ड के माध्यम से हुये साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में कई अन्य शिकायतें प्राप्त हुयीं थी, जिस पर साईबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, तकनीकी विश्लेषण व सर्विलांस की मदद से विवेचक के साथ अथक परिश्रम के उपरान्त, फोन चोरी कर फोन में पड़े सिम से लिंक बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड से डिजीटल ई-वॉलेट व क्रेड एप इत्यादि के माध्यम से साईबर ठगी करने वाले 02 नफर शातिर अन्तर्राज्जीय साईबर ठगों को दिनांक 18.12.2024 को उतरेटिया रेलवे स्टेशन के पास थाना पीजीआई लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तथा एक नफर नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया तथा उनके कब्जे से उनके द्वारा चोरी किये गये 07 अदद मोबाइल फोन व चोरी किये गये मोबाइल फोन में पड़े 06 अदद सिम कार्ड बरामद किये गये।

अभियुक्त से पंछतांछ का विवरण –

गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्दा कुमार महतो तथा सूरज नोनिया से उनके द्वारा किये गये अपराध के सम्बन्ध में पूछने पर, उनके द्वारा वताया गया कि वह तथा उसके गिरोह के सदस्य देशभर में बड़े बड़े शहरों में लगने वाले मार्केट, सब्जीमण्डी, फूलमण्डी, फलमण्डी, मेलों इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों से फोन चोरी करते हैं, उसके पश्चात अपने साथियों के माध्यम से चोरी किये गये फोनों के लॉक/आईक्लाउड लॉक तुड़वाकर चोरी के फोनों में Find My Device ऑफ कराकर, चोरी किये गये फोनों में पड़े सिमकार्ड से लिंक बैंक खातों/क्रेडिट कार्डों से डिजिटल ई-वॉलेट बनाकर तथा क्रेड इत्यादि एप के माध्यम से अपने फर्जी नाम पते पर खोले गये बैंक खातों में पैसे ट्रान्सफर कर ठगी करते हैं। उसके पश्चात चोरी किये गये फोनों को अपने साथियों के माध्यम से बेंचकर प्राप्त ठगी के रुपये के रूपयों को आपस में बाँट लेते हैं।

थाना पीजीआई-प्रेस नोट 2/बाइट –

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –

01. गोविन्दा कुमार महतो पुत्र इन्द्रदेव महतो निवासी नीचे टोला तीन पहाड़ थाना तीनपहाड़ जनपद साहेबगंज झारखण्ड उम्र 32 वर्ष

02. सूरज नोनिया पुत्र टमाटर नोनिया निवासी ग्राम बाबूपुर तीनपहाड़ थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखण्ड उम्र करीब 25 वर्ष व 01 नफर नाबालिग उम्र करीब 15 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

अनावरण किये गये अभियोग का विवरण –

01. मु0अ0सं0 736/2024 धारा 303(2)/318(4)/317(2)/238/61(2)/3(5) व 111(2) (II) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट थाना पीजीआई कमिश्नरेट लखनऊ (5.5 लाख रुपये की ठगी के सम्बन्ध में)

02. मु0अ0सं0 203/2024 धारा 303(2),318 (4) बीएनएस व 66सी आईटी एक्ट साईबर थाना लखनऊ, कमिश्नरेट

लखनऊ (16 लाख रुपये की ठगी के सम्बन्ध में)

03. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 318(4),319 (2) बीएनएस व 66सी आईटी एक्ट, साईबर थाना लखनऊ, कमिश्नरेट लखनऊ (6 लाख रुपये की ठगी के सम्बन्ध में)

04. मु0अ0सं0 644/2024 धारा 66डी आईटी एक्ट थाना पारा, कमिश्नरेट लखनऊ (99 हजार रुपये की ठगी के सम्बन्ध में)

आपराधिक इतिहास –

01. मु0अ0सं0 743/2024 धारा 303(2) r/w 62 बीएनएस थाना पंजागुट्टा हैदराबाद, तेलंगाना

02. अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज है। जिनसे सम्पर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

बरामदगी का विवरण – 

01. ओप्पो बारंग हल्का बैंगनी आईएमईआई 869663060188575,869663060188567

02. रेडमी बांरग हल्का हरा आईएमईआई 867466072787000,867466072787018

03. रेडमी बारंग काला आईएमईआई 867311049299228, 867311049299210

04. रियल मी डार्क मेटेलिक ग्रीन आईएमईआई 860580078554151,860580078554144

05. बीबो बारंग काला बैक पैनल धारीदार आईएमईआई अज्ञात

06. आईफोन एक्स आर बारंग सफेद आईएमईआई 353086109734758

07. आईफोन 15 प्रो डबल कैमरा बारंग सफेद आईएमईआई अज्ञात

08. चोरी किये गये फोनों से निकाले गये 06 अदद सिम कार्ड

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

 नि० विनोद कुमार पाण्डेय, थाना पीजीआई, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।

उ0नि0 शिशिर यादव, प्रभारी साईबर क्राइम सेल हजरतगंज, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।

 उ0नि0 सैय्यद हसन आदिल, साईबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।

हे0का0 संतोष गौतम, साईबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्रनरेट लखनऊ।

का० जय प्रकाश यादव, साईबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्रनरेट लखनऊ।

का० अविनाश वर्मा, साईबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।

का० जितेन्द्र सिंह, साईबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page