लखनऊ मेट्रो अक्टूबर और नवंबर 2024 के यात्रियों का खोया कीमती सामान उन्हें सुरक्षित लौटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को मिला सम्मान –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरोपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो के प्रशासनिक भवन में आज ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मानित किया। उन्होंने स्टोर, संचालन, सुरक्षा, टॉम एवं हाउसकीपिंग विभाग को अक्टूबर एवं नवंबर माह के लिए पुरस्कार एवं ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ देकर सम्मानित किया।
सुशील कुमार ने नवंबर 2024 के लिए प्रशांत सिंह, सहायक मुख्य नियंत्रक (संचालन) (ग्रेड-I) को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री प्रशांत सिंह कानपुर के ओसीसी में कार्यरत हैं जहां वो ट्रेनिंग कॉरडिनेटर का अतरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं।
अक्टूबर 2024 के लिए सुधा सिंह, कनिष्ठ अभियंता को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यूपीएमआरसी के इन्वेंटरी की अच्छी जानकारी है और समय से टेंडर एवं बिडिंग करा कर उन्होंने स्टोर विभाग में स्टॉक को जरूरत के हिसाब से बनाए रखा।
सुरक्षा विभाग से सितंबर और अक्टूबर माह के लिए सुरक्षाकर्मी सम्मानित-
25 सितंबर 2024 को बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर यात्री का खोया पर्स जिसमें 2120 रुपये एवं अन्य जरूरी सामान था उसे मेट्रो यात्री तक सुरक्षित लौटाने के लिए पंकज यादव को पुरस्कार मिला।
24 अक्टूबर 2024 को मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो यात्री का बैग छूट गया जिसमें 16 हजार रुपये, एटीएम एवं अन्य जरूरी समान था, उसे वहां तैनात सुरक्षाकर्मी पिंटू की मदद से यात्री तक लौटाया गया। पिंटू को उनकी ईमानदारी एवं लगन के लिए अकटूबर माह के लिए सम्मानित किया गया।
सितंबर माह के लिए टॉम ऑपरेटर एवं अक्टूबर माह के लिए हाउसकीपिंग स्टाफ सम्मानित-
• योगेंद्र सिंह चारबाग एवं हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर टॉम ऑपरेटर के रूप में तैनात हैं उन्हें कार्य में असाधारण समर्पण एवं समय प्रतिबद्धता के लिए सितंबर माह के लिए पुरस्कृत किया गया।
• पुत्ती लाल मेट्रो कॉलोनी में काफी लंबे समय से साफ-सफाई का काम संभाल रहे हैं। उन्हें धीरे-धीरे मशीनों एवं रसायनों का अच्छा ज्ञान है। अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई रखने के लिए उन्हें अक्टूबर माह के लिए सम्मानित किया गया।
विजेताओं को बधाई देते हुए एमडी सुशील कुमार ने कहा, “मुझे अपनी गौरवशाली और समर्पित टीम पर बहुत गर्व है, जहां हर कर्मचारी यात्री सेवा के लिए समर्पित है। आपकी ईमानदारी और कड़ी मेहनत ही मेट्रो को उत्तर प्रदेश का सबसे सुरक्षित और सबसे विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन बनाती है।”