लूटपाट की घटना को चोरी में दर्ज करवाने वाली प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी लाइन हाजिर –

लखनऊ:- बाराबंकी में प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी लाइन हाजिर:एसपी ने की कार्रवाई, लूटपाट की घटना को चोरी में दर्ज करवाने का था आरोपनिरीक्षक गीता द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगने के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई एएसपी चिरंजीवी नाथ द्वारा मामले की जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की गई।मामला 23 नवंबर की रात का है, जब घूंघटेर क्षेत्र के भदेसिया गांव में नकाबपोश बदमाशों ने परिजनों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की। पीड़ितों का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी ने उन पर दबाव बनाते हुए लूटपाट की तहरीर बदलवा दी और इसे चोरी के मामले में दर्ज करवा दिया।पुलिस की छवि पर सवाल एसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। एएसपी चिरंजीवी नाथ की रिपोर्ट के आधार पर गीता द्विवेदी के खिलाफ आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें लाईन हाजिर किया गया। इस घटना ने जिले में पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।