लखनऊ
Trending

एबीवीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी लखनऊ भव्य स्वागत –

 

लखनऊ:-  भगवान गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर,में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सत्र 2024-25 हेतु नव निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री डॉ०वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं पुनर्निवाचित राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला का लखनऊ में प्रथम आगमन पर लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे हर्षोल्लास से भारी संख्या में लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

 जिसमें लखनऊ महानगर के पूरब जिले के कार्यकर्ताओं ने बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के पास राष्ट्रीय महामंत्री एवं राष्ट्रीय मंत्री का स्वागत किया तदोपरांत राष्ट्रीय महामंत्री का काफिला लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या तीन पर पहुंचा वहां पर कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण में जयघोष के नारो के साथ डॉ०सोलंकी का स्वागत किया फिर राष्ट्रीय महामंत्री एवं मंत्री ने विश्वविद्यालय के गेट संख्या एक पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 55 लाख से अधिक विद्यार्थी सदस्यता के साथ आज विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है।विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व प्रदान कर समाज क्षेत्र के अलग अलग विषयों पर कार्य करने की प्रेरणा देता है।अभाविप का महामंत्री बनना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है यह कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अवध प्रांत ने विद्यार्थी परिषद के कार्य के अन्दर अपनी रचनात्मकता के माध्यम से देश में अपनी अलग पहचान स्थापित की है।अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि के नाते इस दायित्व पर कार्य करना मेरे लिए हर्ष का विषय है।निश्चित ही हम सब मिलकर समर्थ भारत के नारे को सार्थक करेंगे।

अवध प्रांत के सहमंत्री रोहित सिंह,विकास तिवारी,अधीश, लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय,मंत्री जतिन शुक्ला,सूरज त्रिपाठी,अनुराग,तान्या तिवारी,कुसुम कन्नौजिया,प्रांजलि सिंह,अर्पिता तिवारी,श्रुति मिश्र,वैभव जोशी,अनुराग काकरण,लक्ष्य दूबे,रिश्चेंद्र सिंह,जुगल,विवेक मिश्रा,विकास,शिवेंद्र,रामकिशोर, प्रियांशु, इंतिशार,शिवम, शिवेंद्र मिश्रा,यश शुक्ला,नमन राय, विवेक सिंह , अनुराग मिश्रा,आशुतोष राय,अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, शिवेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page