उत्तर प्रदेश
Trending

उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल के पत्थरबाज़ों की फोटो जारी की –

संभल:-   संभल हिंसा के दंगाइयों की 39 फोटो जारी, नकाबपोश हमलावरों की पहचान की अपील संभल में रविवार को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस और जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. जहां एक तरफ हिंसा को लेकर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने नखासा इलाके में हुए दंगे में शामिल दंगाइयों की फोटो जारी की है.पुलिस ने 39 तस्वीरों में कैद नकाबपोश दंगाइयों की फोटो जारी करते हुए आम जनता से उनकी पहचान की अपील की है.

पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के मुताबिक, संभल के नखासा इलाके में 12:35 पर पुलिस पर हमला हुआ था. इस इलाके में दंगाइयों ने पुलिस की पिस्तौल छीनने की कोशिश थी. दंगाई पुलिस वालों की 9 MM की मैगजीन लूट कर ले गए थे. एक अन्य FIR के मुताबिक संभल के नखासा चौक पर 150-200 लोगों की भीड़ ने दोपहर 12:35 पर CCTV कैमरों को सबसे पहले तोड़ा. भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जान से मारने की नियत से हमला करना शुरू कर दिया.

 

पुलिस वालों की पिस्तौल छीनने की हुई कोशिश –

पुलिस ने FIR में कई लोगों को नामजद भी किया है. इसके मुताबिक गुलबदीन, सुल्तान, हसन, मुन्ना पुत्र जब्बार, फैजान और समद के साथ सैकड़ों की संख्या में अज्ञात भीड़ ने पुलिस वालों पर हमला किया, पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. भीड़ ने पुलिस की सरकारी पिस्तौल छीनने की कोशिश की. जब भीड़ कामयाब नहीं हुई तो एक पुलिस वाले की पिस्तौल की मैगजीन 10 राउंड 9 mm कारतूस छीन कर फरार हो गए. इस इलाके में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

 

 

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा –

बीते रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसवाले घायल हो गए. इसको लेकर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है और इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

 

पुलिस ने हिंसा मामले में कुल 12 FIR दर्ज की हैं. गिरफ्तार लोगों में 14 साल की उम्र से लेकर 72 साल के आरोपी शामिल हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. वहीं एक एफआईआर में पुलिस ने सांसद जियाउर्ररहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.

 

हिंसा भड़काने में सांसद की भूमिका: पुलिस कमिश्नर –

वहीं हिंसा को लेकर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को लेकर कमिश्नर ने कहा कि इन पर जो मामला दर्ज हुआ है वो 19 तारीख को जुम्मे के दिन उनकी जो गतिविधि थी, उसके हिसाब से दर्ज किया गया है. लोगों से पूछताछ के बाद सांसद पर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि हम साक्ष्य के आधार पर प्रमाणित करेंगे कि इन गतिविधि में इन लोगों की संलिप्तता रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page