वाराणसी

वाराणसी के कथास्थल से 15 लुटेरी महिलाएं गिरफ्तार : कथास्थल को बनाती थीं निशाना, 10 लाख की 11 गोल्ड चेन बरामद –

 

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:- वाराणसी के डोमरी में प्रदीप मिश्रा की ओर से शिव महापुराण का कथावाचन किया जा रहा है। कथास्थल के पास बने अस्थाई पुलिस चौकी पर दर्जनों श्रद्धालु महिलाओं ने चेन कटने की बात को शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंग के एक सदस्य को पकड़ कर पूछताछ करने के बाद बाकी सदस्यों तक पँहुच गयी। चेन चोरी करने की एक्सपर्ट महिलाएं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आकर कथास्थल के आस-पास फर्जी पता बताकर भीड़ में शामिल होकर घटनाओं को अंजाम देती थी। एक ही दिन में दर्जनों चेन स्नेचिंग की घटना से पुलिस ने किरकिरी होते देख बीती रात घटना का खुलासा करते हुए एसीपी कोतवाली ने बताया कि चेन स्नेचिंग में शामिल 15 महिलाओँ को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 10 लाख मूल्य के 11 चेन बरामद किए गए है।

वाराणसी के डोमरी स्थित शिव महापुराण कथास्थल में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को सुनने आई महिला श्रद्धालुओं की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाले गिरोह की 15 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं के पास से सोने की दो चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किया गया है।

सीसी टीवी फुटेज़ की मदद से पकड़ा –

जिला जौनपुर के रेहारी पतरईयां की रहने वाली ज्योति, शांति, राजकुमारी व मीना, चंदौली के अलीनगर के गांव  बड़या की मनीषा व काजल, गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता, संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा जिले के गांव  बिहिया की दुर्गा को जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page