राजस्थान :- जगत पिता ब्रह्मा की तपोस्थली तीर्थ नगरी पुष्कर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कार्तिक पूर्णिमा-देव दिवाली पर पवित्र सरोवर पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब.लाखो की संख्या में श्रद्धालु कर रहे पवित्र सरोवर पर दान पुण्य ओर स्नान.जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर मांग रहे खुशहाली की कामना.
स्नान के साथ ही आज हो जायेगा पुष्कर मेले का समापन.कुछ देर में आयोजित होगी पुष्कर मेले की क्लोजिंग सेरेमनी.क्लोजिंग सेरेमनी में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी शामिल.मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को वितरित करेगी मोमेंटो ओर नगद इनाम.केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत भी होंगे कार्यक्रम में शामिल.11 बजे मेला मैदान पर आयोजित होगी क्लोजिंग सेरेमनी. देर शाम सरोवर के 52 घाटों पर होगा महाआरती ओर ऐतिहासिक दीपदान का कार्यक्रम.दीपदान कार्यक्रम में खुद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी लेंगी भाग क्लोजिंग सेरेमनी के बाद पुष्कर में प्रस्तावित ब्रह्मा लोक कॉरिडोर को लेकर भी करेगी अधिकारियों से समीक्षा बैठक. देर रात जयपुर जाने का बताया जा रहा उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम.