वाराणसी
Trending

पूणिमा/देव दीपावली कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी –

 

✍️नवीन तिवारी

 

वाराणसी:-     यातायात पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी। दिनांक 15.11.2024 को कार्तिक पूणिमा/देव दीपावली कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक एडवाइजरी की गयी। 

 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धार्मिक परम्पराओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा स्नान/देव दीपावली का पवित्र त्योहार मनाया जायेगा। देव दीपावली कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और विष्णु जी ने मत्स्य अवतार भी लिये थे, देव दीपावली देवों के द्वारा मनाया जाता है। चुकि जनपद वाराणसी पौराणिक / धार्मिक तथा भगवान शिव की प्राचीन नगरी है, इसिलिए देव दीपावली का पवित्र त्योहार यहाँ काफी धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन पवित्र गंगा नदी के जल से स्नान करके नदी के किनारे दीपदान किया जाता है। इस अवसर पर, दीप प्रज्वलित करने, लेजर शो और नापिंग प्रेजेटेशन तथा काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण के कारण स्थानीय समाचार पत्रों में अभूतपूर्व संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटकों क शामिल होने की खबरें निरन्तर प्रकाशित हो रही है, जिसमें जनपद के अतिरिक्त सीमावर्ती एवं अन्य जनपदों एवं अन्य प्रान्तों से लाखां की संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के गंगा नदी के किनारे आकर दीपदान करने की संभावना हैं।

 

उक्त दोनों कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा स्नान/देव दीपावली के दौरान वाराणसी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़कर जाम की स्थिति उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है जिसके दृष्टिगत आमजनमानस के सुगम आवागमन हेतु यातायात पुलिस कमिश्नरेट- वाराणसी द्वारा निम्नानुसार ट्रैफिक प्लान एडवाइजरी अनुरोध के साथ जारी किया जा रहा है।

 

कार्तिक पूर्णिमा स्नान / देव दीपावली वर्ष 2024 के अवसर पर आवश्यक यातायात डायवर्जन प्लानः-

 

बाह्य जनपदीय डायवर्जन प्लान

 

 शहर के अंदर का डायवर्जन प्लान

 

बाह्य जनपदीय डायवर्जन प्लानः-

 

1. 1. जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन नेशनल हाइवे 02 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

 

2. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद चदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 3. जनपद प्रयागराज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़,

 

जौनपुर की तरफ आवागमन करना है उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन नेशनल

 

हाइवे 02 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 4. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद प्रयागराज को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

 

5. जनपद भदोही की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है उन सभी वाहनों को वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन परमपुर से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

 

6. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही को जाना है वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 02 के माध्यम अपने गंतव्य को जा सकेंगें।

 

2. शहर के अंदर का डायवर्जन प्लान समय 04.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं 14.00 बजे से समाप्ति तक। D-1 बैंक आफ बडौदा- बैंक ऑफ बडौदा तिराहे से अस्सी के तरफ कोई 4 पहिया /3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों

 

को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर/सडक के किनारे पार्क कराया जायेगा। D-2 अग्रवाल तिराहा अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन

 

वाहनो को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर किनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा।

 

D-3 ब्राडवे होटल तिराहा ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे।

 

D-4 भेलूपुर चौराहा भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया /3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा तथा भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आयेंगें और यहाँ ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें इसके आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगें। D-5 सोनारपुरा चौराहा सोनारपुरा चौराहो से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया

जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। D-6 गुरुबाग तिराहा गुरूबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, पार्किंग भर जाने के उपरांत इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

D-7 लक्सा तिराहा लक्सा तिराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गुरूबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

 D-8 रामापुरा चौराहा रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में भी 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

D-9 गोदौलिया चौराहा गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 2 पहिया वाहनों को गौदोंलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा।

D-9 बेनिया तिराहा बेनिया तिराहे स किसी भी प्रकार के चार /तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगाा तथा 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

D-10 लहराबीर चौराहा लहराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

D-11 मैदागिन चौराहा मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें 4 पहिया/3 पहिया/पैडल रिक्सा शामिल हैं को कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे।

D-12 विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नही जाने दिया

जायेगा, इन वाहनो को गोलगड्‌डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

D-13 गोलगड्डा तिराहा गोलगड्‌डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनो को लकडमण्डी तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

D-14 भदउ चुंगी तिराहा भदऊचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को

रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।

D-15 सुजाबाद पुलिस चौकी सूजाबाद चौकी से सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेगें।

D-16 सामने घाट पुल पूर्वी सामने घाट पुल के पूर्वी (रामनगर की तरफ) से सभी प्रकार के यातायात को जिनमें दो पहिया, पैदल रिक्सा, ई-रिक्सा, ऑटो आते हैं पुल के रास्ते से लंका की तरफ नहीं आयेंगें।

 

यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र (NO Vehicle Zone)

 

01. सुजाबाद से राजघाट पुल, नमोःघाट की तरफ।

02. भदऊचुंगी से राजघाट पुल एवं भैसासुर घाट की तरफ।

03. कज्जकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ।

04.गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ।

05. मैदागिन से बुलानाला, गौदोलिया की तरफ।

06. अस्सी से रविदास की तरफ।

07.ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा से गादोलिया की तरफ।

08. काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ।

09. लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।

 उपरोक्त स्थलों पर बैरियर लगाकर यातायात भीड़ को देखते हुये डायवर्जन किया जायेगा. 

 

पार्किंग व्यवस्था देव दीपावली वर्ष 2024 कमिश्नरेट वाराणसी । शहर/दशाश्वमेध की तरफ से घाट पर जाने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया / दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था –

 

P-01- एग्लोबंगाली इण्टर कालेज बाउंड्री के बगल में तथा खोजवा रोड। (चार पहिया 100)

P-02- पीडीआर/मजदा टाकिज थाना लक्सा। (दो पहिया-200, चार पहिया- 200)

P-03- गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग। (दो पहिया-200) (समय 15.00 बजे तक ही वाहन की पार्किंग की जाएगी ।) P-04- बेनियबाग पार्किंग। (दो पहिया-100/चार पहिया-500) (समय 15.00 बजे तक ही वाहन की पार्किंग की जाएगी ।)

P-05- जय नारायण इण्टर कालेज पार्किंग। (दो पहिया/चार पहिया-100) P-06- सनातन धर्म इण्टर कालेज रामापुरा पार्किंग। (दो पहिया-200)

P-07- सीएचएस बालिका स्कूल के सामनें कमच्छा एवं खोजवा रोड के किनारें। (दो पहिया-100/चार पहिया-25)

मैदागिन चौराहा की तरफ से घाट पर जाने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था –

 

P-08- टाउनहाल पार्किंग मैदान। (चार पहिया-200)

P-09- हरिश्चन्द्र कालेज के सामने बायें हाथ। (वीवीआईपी चार पहिया वाहन-50)

P-10- शव वाहनों की पार्किंग हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने दाहिने तरफ। (दो पहिया-300)

P-11- सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी कार्यालय गेट के पास । (चार पहिया-200)

P-12 क्वीन्स इण्टर कालेज का मैदान। (दो पहिया-500)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page