सोशल मीडिया पर पति के साथ फोटो नहीं शेयर करती थी नीतू, किरायेदारों ने बताई ये बड़ी बात –
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी :- बीते दिन भदैनी इलाके के राजेंद्र गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। घटना के दूसरे दिन भी हर तरफ हत्याकांड की चर्चा होती रही। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले को लेकर पुलिस राजेंद्र के एक भतीजे सहित 6 लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटना को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं।
बच्चों और सहेली के साथ की फोटो करती थी पोस्ट –
नीतू का फेसबुक अकाउंट भी है। नीतू के अकाउंट को देखने पर पता लगा कि वह अपने बच्चों और सहेली के साथ की फोटो पोस्ट करती थी। वास्तु और धार्मिक प्रसंग अकाउंट की पोस्ट रिपोस्ट करती थी। मगर, नीतू के अकाउंट पर पति के साथ एक भी फोटो नहीं मिली। हालांकि नीतू ने अंतिम पोस्ट 29 जून 2021 को शेयर किया था। 17 जनवरी 2021 को प्रोफाइल पिक्चर अपडेट किया था। एक फोटो में छोटे बेटे के साथ हैं। वहीं, नीतू के किरायेदारों ने बताया कि मकान का किराया वही लेती थी। किरायेदारों के प्रति राजेंद्र का रुख सख्त था, लेकिन नीतू सामान्य तरीके से ही बात करती थी। किरायेदारों ने यह भी बताया कि कभी-कभार पति और पत्नी के बीच कहासुनी भी होती रहती थी।
कुछ सवाल अनसुलझे, पड़ोसी बोले- लगा था कोई पटाखे फोड़ रहा है –
पहले राजेंद्र की हत्या की गई या उसकी पत्नी व बच्चों को मारा गया? पूरे परिवार को बदमाशों ने खत्म कर दिया तो उसी फ्लैट में मौजूद राजेंद्र की मां शारदा देवी को क्यों छोड़ दिया गया? इन सवालों के जवाब पुलिस नहीं दे सकीं। वहीं, शारदा देवी भी पुलिस को घटना के संबंध में खास जानकारी नहीं दे सकी। उधर, राजेंद्र के किरायेदारों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग एक बजे के बाद पटाखे फूटने की आवाज सुनाई दी थी। सभी को लगा कि दीपावली का समय है, इसलिए कोई पटाखे फोड़ रहा होगा।
*हत्या, दो शादी और एक महिला से करीबी को ध्यान में रख जांच कर रही पुलिस*
पुलिस के अनुसार, राजेंद्र पर उसके पिता व एक चौकीदार के साथ ही छोटे भाई व छोटे भाई की पत्नी की हत्या का आरोप था। ये घटनाएं वर्ष 1997 की हैं। इसी आरोप में राजेंद्र जेल भी गया था। पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र ने दो शादी की थी। हाल के दिनों में एक अन्य महिला से भी उसकी करीबी बढ़ी थी। राजेंद्र की पहली पत्नी अपने बेटे के साथ कई साल से पश्चिम बंगाल के आसनसोल रहती है। इन्हीं सभी बिंदुओं को वारदात की वजह मान कर सीसी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस की 10 टीमें जांच कर रही हैं।
मां और उसके तीन बच्चों को मारी गई एक से ज्यादा गोली –
वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश यह ठान कर आए थे कि पूरे परिवार का सफाया करके ही जाना है, इसलिए नीतू और उनके तीन बच्चों के सिर पर एक से ज्यादा गोली मारी गई थी। राजेंद्र की दाईं कनपटी और सीने पर गोली मारी गई थी। सुबेंद्र के सिर पर बैट से भी वार किए जाने की बात सामने आई। हालांकि किसे कितनी गोली कहां मारी गई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।