दिल्ली
Trending

लोक गायिका शारदा सिन्हा के हेल्थ को लेकर बेटे ने दी जानकारी –

लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने

दिल्ली:- सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इसकी जानकारी उनके पुत्र अंशुमन ने दी थी. सोमवार को अंशुमन ने फेसबुक लाइव के माध्यम से बताया कि शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक खराब है और डर जरूर बना हुआ है लेकिन सभी प्रार्थना करें कि वो इस जंग को जीतकर बाहर निकलें. शारदा सिन्हा पिछले 11 महीना से एम्स में भर्ती है और ब्लड कैंसर मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित है। शारदा सिन्हा के बीमार होने और वेंटिलेटर पर जाने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव राघोपुर प्रखंड के हुलास गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.हुलास गांव स्थित शारदा सिन्हा के पैतृक गांव में लोग काफी उदास है. जहां पहले खपरैल का घर हुआ करता था जो अब टूट चुका है. पुराने घर की निशानी अब भी मौजूद है. हालांकि अब परिसर में अन्य कई घर बन चुके हैं. चूंकि उनके मायके में एक भाई मात्र घर पर रहते हैं बाकी सभी भाई बाहर ही रहते हैं.

पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. सोमवार की शाम को उनकी सेहत अधिक बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. देशभर में और देश से बाहर रहने वाले भी उनके प्रशंसकों की नजरें अभी शारदा सिन्हा की सेहत पर है. दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. इधर, शारदा सिन्हा की सेहत के बारे में ताजा अपडेट उनके पुत्र अंशुमन ने दिया जो दिल्ली एम्स में अपनी मां की देखभाल कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी अंशुमन को फोन करके शारदा सिन्हा की सेहत को लेकर बातचीत की है.

 

अंशुमन ने कहा कि जब मैं मम्मी से बात कर रहा था तो उनकी आंखों की पुतली में बेहद हल्की ही सही पर हरकत दिखी. अंशुमन ने कहा कि अभी निधन की गलत खबर फैलाना सही नहीं है. बता दें कि सोमवार को फिर एकबार यह अपुष्ट व भ्रामक खबर कई जगह फैली की शारदा सिन्हा का निधन हो गया. जिसको उनके पुत्र अंशुमन ने खारिज किया है.

उनकी पहचान मैथिली व भोजपुरी की लोक गायिका की रही है। उनके छठ पूजा के गीत बेहद लोकप्रिय हैं और उन्हें बिहार कोकिला के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।

चिराग पासवान ने की मुलाकात –

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कल सोमवार को शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने एम्स पहुंचे थे। इससे पहले हाल ही में अश्विनी कुमार चौबे, रामनाथ ठाकुर और धर्मशीला गुप्ता ने भी सिन्हा से मुलाकात की थी। चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। 

 

कुछ सप्ताह पहले पति को खो चुकी हैं शारदा सिन्हा –

पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय गायिका शारदा सिन्हा को 2017 में मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर का पता चला था। शारदा सिन्हा ने कुछ सप्ताह पहले अपने पति ब्रज किशोर सिन्हा को खो दिया था, जो ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थे। इस साल की शुरुआत में दोनों ने अपनी 54वीं शादी की सालगिरह मनाई थी। माना जा रहा है कि शारदा सिन्हा पति की मौत के बाद से सदमे में हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में गाए गाने –

शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड फिल्मों ‘जैसे मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए भी लोकप्रिय गीत गाए हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘तार बिजली के जैसे’ गीत भी गाया। उन्हें 1991 में पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page