वाराणसी
Trending

‘तरक्की में बाधा’; पत्नी और 3 बच्चों की गोली मारकर की हत्या, पहले भी कर चुका है 2 मर्डर –

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:-    एक शख्स ने सोमवार रात अपनी पत्नी, 2 बेटों और एक बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, शख्स को किसी तांत्रिक ने कहा था कि पत्नी उसकी तरक्की में बाधा है। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी पहले भी गार्ड व अपने पिता की हत्या कर चुका है। भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र का मामला। 

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है।

पति ने पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार है। घटना भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र की है।
वारदात सोमवार देर रात की है। राजेंद्र गुप्ता हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मंगलवार दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई।
इससे पहले गार्ड और पिता की हत्या कर चुका राजेंद्र इससे पहले भी गार्ड और अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर चुका है। देर रात राजेंद्र ने पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) को गोली मारी। मौके पर चारों की मौत। 

पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।

घटना स्थल पर एडीसीपी काशी जोन, मौके पर पहुँचे पुलिस कमिश्नर मौजूद।

रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में मिली भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की लाश मिली। 

एडीसीपी सरवणन टी मौके पर है.

कनपटी पर गोली लगने की बात आ रही है। अब जांच का विषय है कि हत्या या आत्महत्या।
 एडीसीपी वरुणा सरवन टी ने फोन पर बताया कि राजेन्द्र गुप्ता की शव मिला है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृत्यु कैसे हुई।

 

भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी का निर्माणाधीन मकान में मिला खून से लथपथ शव

घटनास्थल पर पहुंचे जिले के उच्च अधिकारी,डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर लठियां स्थित देवनगर कॉलोनी में मंगलवार को दोपहर में अपने निर्माणाधीन मकान में मच्छरदानी लगाकर सो रहे भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति की खून से लथपथ शव मिला । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे एडीसीपी टी सरवरन, डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, सीपी एस चनप्पा, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के एजीलरसन, सहित पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल तथा रोहनिया थानाध्यक्ष, क्राइम ब्रांच की टीम सहित जिले के उच्च अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और बेटा सुबेन्द्र गुप्ता,नवनेंद्र गुप्ता सहित दो बेटों व गौरांग गुप्ता नामक एक बेटी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की तलाश करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लाठियां स्थित उसके निर्माणाधीन मकान पर पहुंचकर देखा कि मकान के अंदर चौकी पर लगे मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ उसका भी शव पड़ा हुआ था जिसे भी गोली लगी हुई थी। मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। पुलिस ने मृतक राजेंद्र गुप्ता की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

राजेन्द्र की आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी गुत्थी
पुलिस कर रही अब परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ
राजेन्द्र गुप्ता की वृद्ध मां ने कहा 3 दिन से घर आया ही नहीं राजेन्द्र गुप्ता

वाराणसी के शराब व्यापारी राजेंद्र गुप्ता के घर मे काम करने वाली नौकरानी रेनू ने बताया की पूरा परिवार बहुत खुश था कोई दिक्कत नहीं थी परिवार मे –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page