लखनऊ: दीपावली के दिन मची लूट,यूं कहा जा सकता है आबकारी विभाग की मिली भगत से ओवर रेट पर बिक रही थी ट्रांस गोमती क्षेत्र चिनहट, गोमतीनगर, विभूति खण्ड बीबीडी इंदिरानगर और गाजीपुर में अंग्रेजी शराब और बियर। इन मामलों पर कई लोगों ने जिला आबकारी अधिकारी को व्हाट्सएप भी किया, पर कार्यवाही नहीं हुई। कई लोगों ने जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ को फोन भी किया, पर फोन नहीं उठा। निरीक्षक छुट्टी मना रहे थे। ऐसे हालातों में आबकारी कार्यवाही करे भी तो कैसे, दीपावली के एक दिन पहले अंग्रेजी शराब के लाइसेंस होल्डर और बियर की दुकानों के लाइसेंस होल्डर का जमावड़ा लगा रहता है आबकारी विभाग में। पहले देते हैं तोहफ़े और त्यौहारी और फिर दिवाली के दिन त्यौहार के नाम पर खरीदने वालों से वसूलते हैं।
वैसे भी विभूति खण्ड, चिनहट, इंदिरानगर के तो बहुत बुरे हाल हैं। खास तौर पर विभूति खण्ड के। ओवररेट हो या समय के विपरीत हो आबकारी निरीक्षक कार्यवाही करने में नाकाम हैं या यूं भी कहा जा सकता है मिलीभगत से कुछ होना ही नहीं है। त्यौहार पर छूट दे देते हैं, आखिर खर्चा कर रहे है।