अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत कार्यालय पर अभाविप सिटी लॉ कॉलेज इकाई जानकीपुरम,का इकाई हुआ गठन –
लखनऊ:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत कार्यालय,कैसरबाग पर अभाविप सिटी लॉ कॉलेज इकाई जानकीपुरम,का इकाई गठन कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी जयव्रत राय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी ने इकाई अध्यक्ष के रूप में विधि द्वितीय वर्ष के छात्र सूरज त्रिपाठी एवं इकाई मंत्री के रूप विनय पटेल के नाम की घोषणा की।
जयव्रत राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष राष्ट्र से लेकर नगर तक एवं नगर से परिसर तक अपनी एक नवीन इकाई तैयार कर उसकी घोषणा करता है। जिसमें तमाम नए एवं पुराने छात्र एवं छात्राएं जुड़ते हैं,जो समाज के उन्नयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।नवनिर्वाचित इकाई अध्यक्ष सूरज त्रिपाठी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज अपने स्थापना कल के 75 वर्षगांठ मना रहा है अभाविप अपने स्वर्णिम 75 वर्षों की यात्रा में राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए विभिन्न आयाम कार्य गतिविधियों के माध्यम से देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र छात्र संगठन है जो प्रदेश व देश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल से लेकर उसे कॉलेज कैंपस में सुव्यस्थित लागू करने के लिए कैंपस में कार्य करते ही हैं ।साथ ही अगर आवश्यकता पड़ती है तो यही छात्रहित के लिए सड़कों पर उतरकर समाज व देश की आवाज बनते हैं।
नवनिर्वाचित इकाई मंत्री ने कहा कि अभाविप ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने के साथ-साथ सामाजिक समरसता व सनातन संस्कृति की बात करता है।
नवीन इकाई के कार्यकर्ताओं की सूची निम्नवत है।
इकाई उपाध्यक्ष भावना सिंह, शुभम पाण्डेय, अभिषेक सिंह, योगी आशीष चौधरी, मीडिया संयोजक निशांत शेखर,सह मंत्री अंजली ठाकुर,मृत्युंजय प्रताप सिंह,शोभा तिवारी स्वाध्याय मंडल संयोजक,राष्ट्रीय कलमंच संयोजक, श्रेया चौहान सह संयोजक साक्षी राय सहित तमाम कार्यकर्ता इकाई गठन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।