यूपीएमआरसी ने 17वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस में आयोजित एक्सपो में इनोवेशन का किया प्रदर्शन आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन के रिकॉर्ड समय में निर्माण पर हुई विशेष चर्चा –
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) 25 से 27 अक्टूबर, 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में चल रहे 17वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस (यूएमआई कॉन्फ्रेंस) में हिस्सा ले रहा है। यूपीएमआरसी को मेट्रो रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपने इनोवेशन्स, आधुनिकता और विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यूएमआई कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजित एक्सपो में यूपीएमआरसी के स्टॉल पर दर्शकों को इन्हीं विशेषताओं की झलक मिल रही है।
यूएमआई कॉन्फ्रेंस शहरी परिवहन के क्षेत्र में हर वर्ष आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है। आज इस कॉफ्रेंस के दौरान यूपीएमआरसी के स्टॉल पर गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल का आगमन हुआ। माननीय मुख्यमंत्री ने यूपीएमआरसी की कुशल और समयबद्ध परियोजना कार्यान्वयन की सराहना की। यूपीएमआरसी द्वारा उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों में निष्पादित किए जा रहे मेट्रो परियोजनाओं से सार्वजनिक यातायात सुदृढ़ हुआ है और शहरवासियों को सुरक्षित व सुखद यात्रा का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर आयोजित सत्र को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कथिकिथला ने संबोधित किया। उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों और मेट्रो कंपनियों का स्वागत करते हुए शहरों में यातायात को और भी बेहतर व व्यवस्थित बनाने के लिए सतत और संकल्पित रूप से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, “यूपीएमआरसी 17वें यूएमआई सम्मेलन में भाग लेकर गौरवान्वित है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत महज 11 महीनों के रिकॉर्ड समय में टनल निर्माण का कार्य पूरा कर यूपीएमआरसी ने सिविल निर्माण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। आगरा मेट्रो के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर समयपूर्वक व्यवसायिक सेवा आरंभ करना और इसके अंडरग्राउंड सेक्शन के सिविल निर्माण को महज 23 महीनों के रिकॉर्ड समय में पूरा करना, इस साल की हमारी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियां रहीं।
गुजरात सरकार के परिवहन मंत्री हर्ष सांघवी ने भी अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए देश के अंदर चल रही अलग-अलग मेट्रो परियोजनाओं को आपस में जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यूपीएमआरसी सहित विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं द्वारा स्थापित किए गए सर्वश्रेष्ठ उपायों और इनोवेशन्स को गुजरात मेट्रो के परिचालन में शामिल करने के लिए सक्रिय रूप से विचार किया जाएगा।
यूएमआई कॉन्फ्रेंस देश के अंदर शहरी परिवहन में सुधार लाने के उद्देश्य से नई रणनीतियों और इनोवेशन पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यूपीएमआरसी की भागीदारी शहरी यातायात और देश के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दिशा में कंपनी के समर्पित प्रयास का एक और उदाहरण है।
वर्ष 2023 में लखनऊ मेट्रो को भारत सरकार से “सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवा और यात्री संतुष्टि वाली मेट्रो रेल“ के रूप में उत्कृष्टता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इसके अलावा 2019 और 2022 में लखनऊ मेट्रो को यूएमआई सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा ‘शहरी परिवहन में उत्कृष्टता‘ और ‘सर्वश्रेष्ठ मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन‘ के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।