दिल्ली
Trending

दिवाली से पहले 200 से ज्यादा ट्रेने हुई कैंसिल, इन राज्यों में होगी यात्रा प्रभावित –

 

दिल्ली:- दिवाली आने में बस कुछ दी दिनों का वक्त रहे गया है. ऐसे में हर कोई बड़े शहर से अपने घर जाने की तैयारी कर रहा है. लोग अक्सर दिवाली में घर जाने के लिए रेलवे से सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन से आप लंबे सफर को कम पैसों में और कम समय में तय कर पाते हैं. लेकिन दिवाली आने से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेने कैंसिल कर दी है.

 

रेलवे मिडिल क्लास का पसंदीदा यातायात साधन है. ज्यादातर लोग इस फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ये कम समय और कम पैसों में घर पहुंचा देती है. लेकिन रेलवे ने यात्रियों को 200 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल कर बड़ा झटका दिया है.

 

*क्यों हुई ट्रेन कैंसिल ?*

 

यह पता चला है कि चक्रवात दाना के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट जारी है. इस चक्रवात से राज्य की आधी आबादी प्रभावित हो सकती है. ये चक्रवात 25 अक्टूबर को 100 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा. ओडिशा ने इस चक्रवात से बचाव के लिए 14 जिलों और 3000 गांव में रहने वाले लोगों को स्थानांतरित करने का फैसला किया है.

 

*यहीं वजह है कि इस चक्रवात के खतरे को देखते हुए रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेने कैंसिल कर दी है.*

 

*कौन-सी ट्रेन हुई है रद्द?*

 

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन रूटों पर चलने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे द्वारा हुई रद्द ट्रेन की संख्या 200 से भी ज्यादा है. हमने आपको नीचे रद्द ट्रेनों की लिस्ट दी है. इस लिस्ट में आप चेक कर सकते हैं कि कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं हुई है.

 

ये है रद्द ट्रेन की लिस्ट –

 

24अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20835 राउरकेला – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला – भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला – पुरी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20836 पुरी – राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर – राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस

23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस

23 अक्टूबर कोट्रेन नंबर 12552 कामाख्या – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर – विलुप्पुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12073 हावड़ा – भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18045 शालीमार हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12277 हावड़ा – पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22851 सांतरागाछी – मंगलूरु सेन्ट्रल विवेक एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12841शालीमार चैनई कोरोमंडल एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा – तिरुच्चिराप्पल्लि सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03230 पटना – पुरी विशेष किराया स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18409 शालीमार पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12881 शालिमार – पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08011 भंजपुर – पुरी विशेष किराया स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18047 शालिमार – वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा – एम. जी. आर. चेन्नई सेन्ट्रल मेल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22644 पटना – एरणाकुलम जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 06090 सांतरागाछी – एम.जी.आर चेन्नई सेंट्रल विशेष किराया स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03101 कोलकाता – पुरी विशेष किराया विशेष

23 अक्टूबर कोट्रेन नंबर 12514 सिलचर – सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08555 भद्रक – दशपल्ला मेमू स्पेशल

23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22504 डिब्रुगढ़ – कन्याकुमारी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08415 जलेश्वर – पुरी मेमू स्पेशल

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12891 बांगिरिपोषि – पुरी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18021 खड़गपुर – खोरधा रोड एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22895 हावड़ा – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18043 बाघा जतिन एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08031 बालेश्वर – भद्रक मेमू स्पेशल

23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12802 न्यू दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर – ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर – यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12801 पुरी न्यूदिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा – टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

23 अक्टूबर को ट्रेन नबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18047 शालिमार – वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा – एम. जी. आर. चेन्नई सेन्ट्रल मेल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22644 पटना – एरणाकुलम जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 06090 सांतरागाछी – एम.जी.आर चेन्नई सेंट्रल विशेष किराया स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03101 कोलकाता – पुरी विशेष किराया विशेष

23 अक्टूबर कोट्रेन नंबर 12514 सिलचर – सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08555 भद्रक – दशपल्ला मेमू स्पेशल

23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22504 डिब्रुगढ़ – कन्याकुमारी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08415 जलेश्वर – पुरी मेमू स्पेशल

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12891 बांगिरिपोषि – पुरी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18021 खड़गपुर – खोरधा रोड एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22895 हावड़ा – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18043 बाघा जतिन एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08031 बालेश्वर – भद्रक मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08063 खड़गपुर – भद्रक मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08453 भद्रक – कटक मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08437 भद्रक – कटक फास्ट मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18037 खड़गपुर – जाजपुर केन्दुझर रोड़ एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18303 सम्बलपुर – पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20832 महिमा गोसाईं एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला – गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22865 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18426 दुर्ग – पुरी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 02831 धनबाद – भुवनेश्वर विशेष भाड़ा स्पेशल

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08427 अनुगुल – पुरी फास्ट मेमू स्पेशल

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08413 तालचेर – पुरी मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18415 बड़बिल – पुरी एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08455 केन्दुझरगढ़ – खोरधा रोड एक्सप्रेस मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08405 केन्दुझरगढ़ – पारादीप मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18413 पारादीप – पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08533 कटक – पलासा मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08431 कटक – पुरी मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08421 कटक – गुणुपूर मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08461 कटक – पारादीप मेमू स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08407 कटक – पारादीप पैसेंजर विशेष

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18423 भुवनेश्वर – दशपल्ला सेवा मेमू एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर – सूरत विशेष भाड़ा स्पेशल

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08521 गुणुपूर – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल

रद्द ट्रेनों की सूची

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 07471 पलासा – विशाखपट्टणम मेमू स्पेशल

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22873 दीघा – विशाखपट्टणम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर – विशाखपट्टणम सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर – विशाखपट्टणम पैसेंजर विशेष

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20837 भुवनेश्वर – जुनागड़ रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नबर 18447 भुवनेश्वर जगदलपुर हीराखण्ड एक्सप्रेस

24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18417 पुरी – गुणुपूर एक्स्प्रेस

26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18420 जयनगर – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08424 दशपल्ला – पुरी पैसेंजर स्पेशल

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18422 सोनपुर – पुरी एक्सप्रेस

25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12895 शालिमार – पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

29 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20824 अजमेर – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08476 हज़रत निज़ामुद्दीन – पुरी विशेष भाड़ा पूजा स्पेशल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page