भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिग्रहण,मुआवजे,सर्किल रेट,जमीनों की बंद की गई रजिस्ट्री को खुलवाने को लेकर किया प्रदर्शन –
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- भारतीय किसान यूनियन लखनऊ के द्वारा विगत 12 सितंबर 2024 से जमीनों के अधिग्रहण,मुआवजे,सर्किल रेट,जमीनों की बंद की गई रजिस्ट्री को खुलवाने को लेकर किसान पथ के नीचे सुल्तानपुर रोड खुर्दही बाजार पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। आज धरने के 43वें दिन आवास विकास,लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के उदासीन रवैए से परेशान होकर किसानों की मांगों पर अब तक कोई कार्यवाही न होने,वार्ता न होने से नाराज हज़ारो की संख्या में किसान, सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ अपनी समस्या ,दर्द कहने के लिए प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास की तरफ पैदल और ट्रेक्टर से कूच कर दिया।
किसानों के हुजूम को देखते हुए पुलिस प्रशासन,और जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने धरना स्थल पर बैरिकेडिंग लगा दी लेकिन किसानों ने उसे बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और आगे बढ़ गए पुलिस ने दोबारा किसानों को रोकने के लिए एच सी एल चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल के साथ किसानों को रोकने का प्रयास किया किसानों ने नाराज होकर सुल्तानपुर रोड को जाम कर दिया किसान मुख्यमंत्री आवास पर जाने को डटे रहे।किसानो ने सुतानपुर रोड को लगभग 2 घंटे जाम रखा। किसानो के गुस्से को देते हुवे मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण से सयुक्त सचिव श्री सुशील प्रताप सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से बात कर 26 अक्टूबर को वार्ता करवाने का लिखित आश्वासन दिया तथा आवास विकास की तरफ से हिमांशु गुप्ता अपर आवास आयुक्त के द्वारा 4 नवम्बर को आवास आयुक्त से वार्ता करवाने का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर किसान शांत हुवे लिखित आश्वासन के बाद किसान अपने धरने पर वापस लौटे। किसानों ने यह साफ-साफ कह दिया कि अगर सार्थक वार्ता नहीं हुई तो बैठक कर निर्णय लिया जायेगा और जल्द ही मुख्यमंत्री आवास का पुनः घेराव किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लखनऊ आलोक वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री आशु चौधरी मध्यांचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शंकर जिला महासचिव आशीष यादव ,मंडल अध्यक्ष लखनऊ सरदार गुरमीत सिंह ,मंडल महामंत्री सुनील कुमार शुक्ला ,जिला सलाहकार महेश वर्मा उर्फ प्रधान जी मानसिंह प्रमुख युवा जिला अध्यक्ष संदीप यादव महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला मौर्य जिला उपाध्यक्ष रामसेवक रावत तहसील अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंदन राम सिंह प्रधान जिला संरक्षक किशोरी लाल पटेल अनिल द्विवेदी मोहम्मद वसीम जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव तहसील अध्यक्ष मोहनलालगंज रामानंद ब्लॉक अध्यक्ष सरोजिनी नगर रमेश कुमार सहित हजारों किसान अपने सैकड़ो ट्रैक्टरो के साथ मौजूद रहे।