घर मे सेंध लगाने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार –
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- राजीव अग्रवाल के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर जिसमें अभियुक्तगण द्वारा वादी के घर की तिजोरी से नगदी चोरी करके भाग जाने विषयक दाखिल किया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 423/2024 धारा 305(a) बीएनएस बनाम 1- सूरज, 2- सूरज का भाई निवासीगण-बजेहरा कोरियनपुरवा ग्रामसभा बजेहरा चाँदपुर तहसील महमूदाबाद भुड़कुला सीतापुर पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 अरविन्द कुमार राय को सुपुर्द हुयी। मुकदमा उपरोक्त मे थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की तलाश, पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सूरज पुत्र राम लखन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बजेहरा कोरियन पुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को दिनांक 5.10.2024 को ग्वारी पुल के पास गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 01 जोड़ी कान के टाप्स पीली धातु, 01 गले की चेन पीली धातु एवं 2150/- रू0 नकद बरामद किये गये। अभियुक्त सूरज एवं उसका भाई अन्नू कोरी दोनो ही वादी मुकदमा के घर पर नौकर थे। दोनो ही मिलकर रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करते रहते थे। जब वादी को पता चला तो वादी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त अन्नू कोरी को पूर्व में दिनांक 24.9.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नाम पता अभियुक्तः- 1- सूरज पुत्र राम लखन उम्र करीब 23 वर्ष निवासी बजेहरा कोरियन पुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 423/2024 धारा 305 (a)/317 (2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ नोट- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगीः-
> एक जोड़ी कान के टाप्स पीली धातु
> एक गले की चेन पीली धातु
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना गोमतीनगर लखनऊ
> नकद 2150/-रू0
1- राजेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना गोमतीनगर लखनऊ
2- 30नि0 दिलीप कुमार
3- प्रशिक्षु उ0नि0 अरविंद राय
4- का0 रविकांत