लखनऊ मेट्रो के रिकॉर्ड 99.99% समयबद्धता के लिए कर्मचारी को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार;प्रशासनिक भवन, डिपो एवं स्टेशन पर ली स्वच्छता शपथ; स्वच्छता के सिपाहियों को भी किया पुरस्कृत –
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक- सुशील कुमार ने आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह के लिए पुरस्कृत किया। स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर के टॉप 3 विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
यूपीएमआरसी के प्रशासनिक भवन, ट्रांसपोर्टनगर डिपो एवं सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ ली गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज ट्रांसपोर्टनगर डिपो में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘एक पेड़ मां’ के नाम लगा कर पर्यावरण को साफ रखने का संकल्प भी लिया।
यूपीएमआरसी में हर माह दिए जाने वाला एंप्लॉय ऑफ द मंथ पुरस्कार आज अगस्त एवं सितबंर माह के लिए दिया गया। इस बार अगस्त माह के लिए श्री प्रकाश सिंह, एस.सी/टी.ओ, ग्रेड-1 को ट्रेन ऑपरेशन्स को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुरस्कार दिया गया। उन्होंने सहायक चीफ कंट्रोलर का कार्यभार संभालते हुए अन्य विभागों से तालमेल बना कर काम किया और तकनीकी खामियों को तुरंत सुधार कर लखनऊ मेट्रो को 99.99 प्रतिशत की दर से समय पर बनाए रखा। सितबंर माह के लिए – जूही गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता, (एस एंड टी) को एंप्लॉय ऑफ दं मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यूपीएमआरसी ने 17 सितबंर से 02 अक्टूबर, 2024 के बीच ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान 25 सितंबर 2024 को सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात सफाई मित्रों के लिए सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर में 6 सफाई मित्र विजेता रहे जिन्हें आज प्रशासनिक भवन में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
लखनऊ मेट्रो में आज जुलाई एवं अगस्त माह के लिए सुरक्षाकर्मी एवं टॉम ऑपरेटर को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत सुरक्षाकर्मी –
जुलाई- काजल मिश्रा
अगस्त- प्रिया पांडे
पुरस्कृत टॉम ऑपरेटर –
जुलाई- धवल चौधरी
अगस्त- उमेश मिश्रा
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा “एंप्लॉय ऑफ द मंथ” एवं सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार के सभी विजेताओं को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी की मेहनत और लगन इस संस्था को नई ऊचाईयों पर लेकर जाएगी। हमारे सफाई मित्रों की वजह से हमने सबसे साफ मेट्रो रखने का कीर्तिमान हासिल किया है। आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए मैं कामना करता हूं।