गुजरात:- हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसके माध्यम से समाज का हर वर्ग आसानी से अपनी भावनाओं व विचारों को एक दूसरे तक पहुँचा सकता है। हिंदी को बढ़ाने में डाक विभाग की अहम भूमिका है, जिसमें पत्रों ने बखूबी योगदान दिया। जिस प्रकार से डाक विभाग देश भर के लोगों को जोड़ने का कार्य करता है, उसी प्रकार हिंदी भी संवाद के वाहक के रूप में 140 करोड़ लोगों को जोड़ने का कार्य करती है। राजभाषा के रूप में अपने अमृत काल में हिंदी संचार-क्रांति, सूचना-प्रौद्योगिकी और नवाचार की भाषा के रूप में नए आयाम रच रही है।
उक्त उद्गार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 27 सितंबर को डाक विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में आयोजित हिंदी पखवाड़ा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 32 विजेताओं को पुरस्कृत किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लोकभाषा और जनभाषा के रूप में हिंदी भारतीय समाज के बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व हजारों वर्षों से करती रही है। 75 साल पहले भारत की सविधान सभा ने परंपरा, संस्कृति, सभ्यता और स्वाधीनता के भाव की वाहक हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में स्वीकृति दी थी। हिन्दी आज सिर्फ भारत नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपना मुकाम बना रही है। वैश्विक स्तर पर हिंदी बोलने व समझने वालों की संख्या 1 अरब 40 करोड़ है। इस आधार पर देखें तो 2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति हिंदी बोलेगा। आज अमृत काल में इस बात की जरुरत है कि हम इसके प्रचार-प्रसार और विकास के क्रम में राजकीय आयोजनों के साथ ही अपनी दैनिक दिनचर्या से भी जोड़ें और आने वाली पीढ़ियों को भी इस ओर प्रेरित करें।
निदेशक डाक सेवा मीता के. शाह ने बताया कि डाक विभाग की ओर से हिंदी पखवाड़े के दौरान हिन्दी निबंध लेखन, हिन्दी काव्य पठन, हिन्दी व्याकरण, हिन्दी प्रश्नोत्तरी,हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद,हिन्दी अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिन्दी पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के विजेताओं को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किय। हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में हार्दिक कुमार साल्वी, सिद्धार्थ रावल, राकेश कुमार ज्योतिषी, हिन्दी काव्य पठन प्रतियोगिता में सौरभ कुमावत, मनीषा बगानी, हार्दिक कुमार साल्वी, हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे रघुवीर सिंह राजपुरोहित, सिद्धार्थ रावल, कनैयालाल शर्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसी क्रम में हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में रघुवीर सिंह राजपुरोहित को प्रथम, योगेश अग्रवाल को द्वितीय, सचिन पटेल, निर्मल कुमार, मौलिक दवे, नेहल पटेल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता मे कनिका अग्रवाल को प्रथम, मौलिक देसाई को द्वितीय, योगेश अग्रवाल, हार्दिक कुमार साल्वी, सचिन पटेल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिन्दी अंताक्षरी प्रतियोगिता मे श्रेयस पटेल, मौलिक दाभी, निशा पटेल, मनीषा बगानी को प्रथम, दर्शन भरवाड, योगेश पंचोली, चिरायु व्यास, निर्मल कुमार को द्वितीय, कनैयालाल शर्मा, राजेश कुमार, दिनेश प्रजापति, कनीका अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ कुमावत, स्वागत भाषण सहायक निदेशक सुश्री एम. ए. पटेल और आभार ज्ञापन सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री एम. एम. शेख ने किया।
कार्यक्रम में निदेशक डाक सेवा मीता के.शाह, सहायक निदेशक रितुल गांधी, लेखाधिकारी पंकज स्नेही, सहायक अधीक्षक जिनेश पटेल,रमेश पटेल,आर टी परमार, रोनक शाह, डाक निरीक्षक सुश्री पायल पटेल, भावीन प्रजापति, योगेन्द्र राठोड, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।