राज्यकर विभाग के राजकीय वाहन चालक संघ तीन सूत्रीय मांग पत्रों को लेकर दूसरे दिन भी काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन –

✍️रवि शर्मा
शखनऊ::– राजकीय वाहन चालक संघ वाणिज्य कर विभाग उ0प्र0 तीन सूत्रीय मांग पत्र को लेकर समस्त जनपद एवं मण्डल में काला फीता बांधकर विरोध किया। प्रदेश महामंत्री सूरज कुमार यादव ने बताया कि तीन सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन राज्य कर से संघ द्वारा समय मांगा गया था कि दो पक्षीय वार्ता के माध्यम से तीन सूत्रीय मांग पत्र पर विचार विमर्श करके इसका निस्तारण कर दिया जाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसको लेकर प्रदेश के सभी सदस्यों ने आम सभा की बैठक कार्यालय कमिश्नर वाणिज्य कर मुख्यालय लखनऊ पर बैठक कर सामुहिक रूप से आंदोलन करने का निर्णय लिया।
प्रदेश महामंत्री ने बताया कि आउटसोर्सिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगायी जाये। स्वीकृत पदों पर स्थायी भर्ती की जाये, उन्होंने बताया कि यदि शिथलीकरण करके चालकों की पदोन्नति कर दी जाये तो 200 वाहन चालक के सीधे पद भर्ती हो सकते हैं। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पूर्व में कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा शासन को स्वीकृत पदों की भर्ती किये जाने हेतु शासन प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन शासन स्तर पर इस पर कोई विचार नहीं हुआ है, उन्होंने कहा शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो दिनांक 04-10-2024 से वर्क टू रूल (समयावधि) कार्य करने पर प्रारम्भ कर दिया जायेगा फिर भी मांग नहीं तो मुख्यालय पर क्रमशः सभी जोन के अध्यक्ष मंत्री गांधीवादी व्यवस्था के तहत धरने पर बैठेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रदेश महामंत्री ने पत्र के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी से अपील की है कि वाणिज्य कर विभाग में आउटसोर्सिंग व्यवस्था पर शीघ्र रोक लगायी जाये, जिससे विभाग की राजस्व हित में छवि धूमिल न हो।