राजकीय राजमार्ग 233 के डेहरी बलरामगंज में निर्मित टोल प्लाजा पर किसान नेता अजीत सिंह की घोषणा ‘ रोड नही तो टोल नही ’

✍️रोहित नंदन मिश्र
वाराणसी:- पीएम मोदी के संसदीय जनपद वाराणसी में राजकीय राजमार्ग 233 के डेहरी बलरामगंज में निर्मित टोल प्लाजा पर टोल वसूली के विरोध में किसान नेता अजीत सिंह के द्वारा की गई घोषणा ‘ रोड नही तो टोल नही ’
टोल प्लाजा को लेकर आक्रोश –
विरोध को देखते हुए टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात।
टोल प्लाजा के बाद रोड गायब होने पर लोगो में आक्रोश।
विरोध में किसान नेता अजीत ने बनाया व्हाट्सएप समूह,800 से ज्यादे सदस्यों को जोड़ा।
किसान नेता सहित ग्रामीणों की मांग, पहले रोड बनाए सरकार उसके बाद करे टैक्स की वसूली।
लोकल लोगो से वसूली जा रहा अधिक टैक्स,लोकल पास बनाने को लेकर टोल प्लाजा पर हो रहा है किच-किच।
टोल प्लाजा पर अभी नहीं बन रहा है पास।
टोल मैनेजर अवधेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही पास बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी जैसे पैसा कट रहा है उसी प्रकार से कटेगा।
किसान नेता अजीत सिंह ने पुलिस के ऊपर गुमराह करने का लगाया आरोप, कहा,जब रोड बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे,तो तत्कालीन एसीपी सारनाथ ने रोड बनाने की मांग को पूरा किए जाने का वादा किया था।लेकिन वादा तोड़ आज वर्तमान थाना प्रभारी चोलापुर के द्वारा अधूरे रोड का उद्घाटन कर दिया गया।
किसान नेता ने कहा पुलिस का दबाव बनाकर की जा रही है टैक्स की वसूली।