लखनिया दरी में अचानक पानी बढ़ने से दो सैलानी फंसे रिस्क्यु कर बाहर निकला गया –

✍️सूरज केशरी
मिर्ज़ापुर :- मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के लखनिया दरी वॉटरफॉल में पानी के बीच चट्टानों पर बैठकर लुफ्त उठा रहे दो सैलानी अचानक से पानी बढ़ने से लखनिया दरी में पानी के बीच फंस गए, जब तक सैलानी कुछ समझ पाते दोनो को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया, पानी के बीच फंसे दोनो सैलानी को बचाने के लिए लोग रिस्क्यु करने के लिए इंतेजाम करने लगे,लखनिया दरी वॉटरफॉल के पार्किंग ठेकेदार अरविंद कुमार यादव की पूरी टीम ने मिलकर रस्सी के सहारे पानी मे फंसे दोनों सैलानियों को रेस्क्यू कर बहने व डूबने से बचाया,बताया गया कि दोनों सैलानी पानी के बीच एक चट्टान पर बैठे थे।
अचानक से फाल में पानी बढ़ गया,जब तक सैलानी कुछ समझ पाते या बाहर निकलते दोनो सैलानी को पानी ने चारों तरफ से तेज बहाव से घेर लिया, बरहाल रस्सी के सहारे वहाँ के ठेकेदार द्वारा रेस्क्यू कर दोनो सैलानियों को डूबने से बचा लिया।