मुखमंत्री और एलडीए के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए; बिल्डर कानून की उड़ा रहे धज्जियां एलडीए अधिकारी सो रहे हैं

लखनऊ:- लखनऊ विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन 7 थाना चौक के अंतर्गत चौक गोल दरवाज़े के अंदर आते ही दाईं ओर बेसमेंट खोद कर हो रहा अवैध बहुमंजिला इमारत का निर्माण।
क्षेत्र में बिल्डर और अधिकारियों की मिलीभगत से तैयार हो रही बहुमंजिला इमारत ।
जोन 7 में अवैध निर्माण के खिलाफ नकारात्मक अभियान के बावजूद नियम विरूद्ध तैयार अवैध निर्माण।
बिल्डर के आगे एलडीए अधिकारी बौने साबित हो रहे है।
अवैध निर्माण एलडीए अधिकारियों को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
क्या ये निर्माण सीलिंग के नाम पर किसी डील का हिस्सा है?
क्या अवैध निर्माण अध्यासित होने के बाद करवाई की जाएगी?
फिलहाल एलडीए के सहायक और अवर अभियंता नोटिस और
पुलिस चिट्ठी के नाम पर अपना दामन झाड़ लेते है।
बेसमेंट सहीत बहुमंजिला इमारत मार्किट कमर्शियल इमारत का निर्माण हो रहा एलडीए के अधिकारी आंखे मूंदे है।
*अली हैदर ( शैज़ी )*