घर बैठे बनेगी बंदियों से मुलाकात की पर्ची;वाराणसी जिला जेल में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू, लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- जिला जेल में बंद कैदियों के मुलाकातियों को अब लंबी लाइन लगाने और जल्दी पहुंचने के झंझट से मुक्ति मिल गई है। शासन की जिला जेल में ई-परिजन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इससे मुलाकाती घर बैठे ही मुलाकात के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकेगा और उस समय पहुंचकर बंदी से मिल सकेगा।
बंदियों से मुलाकात हुई आसान –
इस संबंध में जिला जेल के अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया- शासन के निर्देश के क्रम में जिला कारागार चौकाघाट को भी अब ई-प्रिजन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है। इस वेबसाइट पर बंदियों के मुलाकाती मोबाइल से ही लॉगिन करके ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर ऑनलाइन पर्ची बनवा सकते हैं। ऑनलाइन पर्ची यहां आकर दिखानी होगी जिसके बाद उन्हें इंट्री मिलेगी। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में टाइम स्लॉट भी होगा जिसे सिलेक्ट करना होगा।
अब नहीं लगाना होगा सुबह 7 बजे से लाइन –
जेल अधीक्षक ने बताया- सोमवार को इस व्यवस्था से एक बंदी से उसके परिजन ने मुलाकात की है। वह दस बजे के बाद पहुंचाए और उसकी ई-पर्ची देखने के बाद उसे सीधे इंट्री दी गई है। उन्होंने आगे कहा- पहले मुलाकातियों को सुबह 7 बजे आकर जेल के बाहर लाइन लगाने होती थी पर अब उन्हें लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए दूर-दराज के मुलाकातियों को कभी-कभी एक दिन पहले बनारस आकर रुकना पड़ता था। अब यह प्रक्रियता आसान हो गई है।
यह है पूरी प्रक्रिया –
जिला जेल की ई-प्रिजन व्यवस्था का लाभ लेने के लिए बंदियों के मुलाकातियों को मोबाइल या लैपटॉप से ई-प्रिजन वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर नयी विंडो खुलेगी। इसमें विजिटर विवरण के कालम में मुलाकाती का विवरण और बंदी का नाम भरकर फिजिकल बॉक्स में समिट करने पर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद उसे भरकर ओके करने पर एक रिफ्रेंस नंबर मिलेगा। उसे इंटर ओर रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कॉलम में भरकर क्लिक करेंगे तो कारागार स्व स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद मुलाकाती पर्ची निकालकर मुलाकात काउंटर से संपर्क कर मुलाकात कर सकेगा।