छ: दिन निरतंर लड्डू गोपाल की विशेष आराधना के क्रम में पूर्ण हुआ छठा दिन;जय गोविन्द,जय गोपाल सेे गुंजायमान हुआ –

मिर्जापुर:- मिर्जापुर जमालपुर विकास खण्ड के बहुआर ग्राम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लीलाधर श्री कृष्ण के जन्मोत्सव छठी महोत्सव पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, छठी महोत्सव के भव्य भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने ठाकुर जी के प्रसाद को ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किया।
रात्रि में ग्रामीण साहित्य जागरण मंच के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसके अध्यक्ष डॉ०पुर्णेन्दु मिश्र, उपाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कवि गोष्ठी की अध्यक्षता हरिवंश सिंह ‘बवाल’ मंच संचालन मिथिलेश गहमरी, चकाचौंध ज्ञानपूरी,झगडू भैया, नरसिंह साहसी, यथार्थ विष्णु,डा०छोटे लाल ‘मनमीत’, श्री नाथ सोनांचली, दिनेश सिंह ‘गुक्कज’,समीर शुक्ला, श्रीमती विभा सिंह, सुश्री स्वेता राय’कनक’,डा०मनोज द्विवेदी मधुर, श्री नवल श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा , सन्तोष कुमार ‘धूर्त’ ,बन्धू पाल बन्धू, प्रमोद कुमार निर्मल कवियों ने कविता का वाचन किया श्रोताओं में चाणक्य पिठाधीश्वर सुर्दशन महराज,कन्हैया मिश्र, ज्ञानधर तिवारी, शेखर सिंह, अवधेश सिंह, जयप्रकाश मिश्र, विनीत त्रिपाठी, गायक अरूण उपाध्याय छोटे बाबा, गायिका पम्मी राय,पारस मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, पवन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव , संदीप सेठ, विवेक मिश्र, रामानंद सिंह, मुक्ती दास, शिवानंद मिश्र, सांतनु मिश्र, जितेन्द्र पासवान, रामधारी मिश्र, सिद्धार्थ, ईशान, गर्व, अर्थ आदि श्रोताओं ने कविता का आनंद लिया।
छठी महोत्सव का समापन –
जय गोविन्द,जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविन्द जय जय के जय घोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।