
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर, धर्मसंघ प्रांगण मंगलवार को नंदोत्सव के रंग में डूबा रहा। जन्माष्टमी के अगले दिन आयोजित होने वाले नंदोत्सव में काशी के स्थानीय कलाकार कृष्ण कुमार तिवारी ने सोहर एवं बधाई गीतों से सम्पूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान कर दिया।
उन्होंने ‘नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की’, ‘बधाईयां बाजे अँगने में’, ‘राधिका गोरी से करा दो मारो ब्याह’, ‘मीठे रस से भरयोडे राधा रानी लागे’, आदि बधाई एवं सोहर गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा के बीच श्रद्धालु झूमते रहे और एक दूसरे को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते रहे।
नंदोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में दिव्य सजावट की गई थी, मंदिर में स्थापित श्री रामदरबार, राधे कृष्ण, नर्वदेवश्वर शिवलिंग सहित अन्य विग्रहों का भव्य श्रृंगार किया गया था। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ने नंदोत्सव के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप माखन मिश्री, मिठाई, टॉफी, बिस्किट, खिलोने आदि बांटे। कलाकारो का समादर पंडित जगजीतन पाण्डेय ने किया।