हाईकोर्ट डिस्पेंसरी के लिए 41.35 लाख की वित्तीय स्वीकृति;डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी, आजमगढ़ के लिए 1.26 करोड़, पांच जिलों में 26.48 लाख रुपये से स्थापित होंगे उपकरण –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:– उत्तर प्रदेश में उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अलग-अलग जिलों में अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना एवं हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय, लखनऊ में संचालित हाईकोर्ट डिस्पेंसरी में रक्त की विभिन्न जांचों से संबंधित आधुनिक उपकरणों की स्थापना के लिए 41.35 लाख रुपए, आजमगढ़ के 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, लालगंज में आधुनिक उपकरणों की स्थापना के लिए 1.26 करोड़ रुपये एवं प्रदेश के पांच जनपदों के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिनमें उन्नाव का रायपुर, मिर्जापुर का बंजारीकलां, बलरामपुर का इमलिया कोडर, बहराइच का खैराधोकल एवं सोनभद्र का डोमखुरी शामिल हैं, उन्हें उच्चीकृत करते हुए, उपकरणों की खरीद के लिए 26.48 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।