
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- आज प्रातः कालीन बेला में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में घटित हुआ अविस्मरणीय पुण्य क्षण। हर के धाम में हरि की अद्भुत अद्वितीय अपूर्व छटा ने भक्तों का मन मोह लिया।
अत्यंत समारोह पूर्वक मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती में श्री विश्वेश्वर और लड्डू गोपाल ने भक्तों को साथ-साथ दर्शन दिए।
महादेव के सौम्य, सुंदर,कल्याणकारी श्री विश्वनाथ स्वरूप की मंगलकारी मंगला आरती आराधना में श्री लड्डू गोपाल श्री विश्वेश्वर के साथ विराजे।
यह संपूर्ण मनोहरी सनातन परंपरा को समृद्ध करने वाला क्षण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा महादेव केए लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा उपलब्ध कराया रहें ऑनलाइन दर्शन की सुविधा से सर्वत्र प्रसारित भी किया गया। श्री विश्वेश्वर के अनुग्रह एवं कन्हैया के अनुराग से समस्त सनातन आस्था के श्रद्धालु निरंतर समृद्ध उत्तरोत्तर सशक्त हो।