लखनऊ
Trending

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का “एरा मेडिकल कालेज” भी छात्राओं के लिए नही सुरक्षित”

✍️ पवन त्रिपाठी

लखनऊ:– खबर की टैगलाइन सुनकर चौंकिए मत,क्योंकि ये घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे के आसपास लखनऊ के ठाकुरगंज थानांतर्गत आने वाले “एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी” में घटित हुई जहां इसी मेडिकल यूनिवर्सिटी की बीएससी नर्सिंग के फाइनल इयर की एक छात्रा “अंजली”(बदला हुआ नाम),निवासी मोतीझील कालोनी, थाना खालाबाजार,अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपनी सहपाठी को पुस्तक वापस करने के बाद अपने घर वापस जाने के लिए वाहन स्टैंड पर अपनी स्कूटी निकालने के लिए जाती है जहां पहले से ही मौजूद एक मनचले युवक ने पहले तो बुरी नियत से छात्रा को पकड़ कर खींचा और फिर उसे जमीन पर गिरा कर दाबोचने का प्रयास किया,पर छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने के बाद वो शोहदा वहां से भाग गया।


हालांकि छात्रा के परिजनों ने इस घटना की जानकारी और शिकायत ठाकुरगंज थाने पर करी परंतु “एरा मेडिकल कालेज” और ठाकुरगंज पुलिस की सांठगांठ के चलते ठाकुर गंज पुलिस और ” एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ” दोनों ही मामले को दबाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें की घटना स्थल यानी वाहन स्टैंड में कोई भी कैमरा नही लगा हुआ है और एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के आसपास पूरा दिन और देर रात तक अराजक तत्वों और मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है और ठाकुर गंज थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page