
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन की चैकिंग, तलाश/वांछित/वारंटी व अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना चिनहट पुलिस को मिली सफलता। वादी राकेश कुमार की पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के सम्बन्ध में दी गई लिखित तहरीर पर, थाना चिनहट पुलिस ने अभियुक्त आमिर उर्फ राजेश कुमार पुत्र फतेह बहादुर निवासी ग्राम सरायनेता मऊ थाना टिकैत नगर बाराबंकी व कमीनी पुत्री कैलाश निवासिनी ग्राम चिमलाई थाना रामपुर मथुरा सीतापुर जोकी वासुदेव नगर कामता थाना चिनहट में किराए पर रहती थी, को थाना चिनहट क्षेत्र के गोविंद विहार में केला गोदाम जाने वाली सड़क मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
थाना चिनहट पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर धारा 363/366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था, वही पीड़िता को थाना चिनहट पुलिस द्वारा सारी सरायनेता मऊ टिकैत नगर बाराबंकी से बरामद किए जाने के बाद अभियुक्तों पर 5च(2)/6 पॉक्सो एक्ट, 16/17 पॉक्सो एक्ट व धारा 376 की मुकदमें में बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई हर्षित मान, एसआई मोहित कुमार, विपिन सिंह, गुरुदत्त प्रसाद, रिंकी व अंतिम साहू शामिल थे।