
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, लखनऊ की टीम द्वारा ग्राम केसरीखेड़ा तथा ग्राम भीलमपुर, थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई।
दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 90 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। वहीं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 3 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
दबीश में मिली सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि “इसके अतिरिक्त आबकारी की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद की मदिरा की दुकानों पर गोपनीय रूप से चेजिंग कराते हुए टेस्ट व निरीक्षण किया जा रहा है।”