
✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- लखनऊ मेट्रो पुस्तक प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ही समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करती आई है। लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बुकलैंड बुक फेयर (Bookland Book Fare) की तरफ से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 5 सितंबर 2024 तक चलेगा। वहीं चरबाग मेट्रो स्टेशन पर बींग बुकीश (Being Bookish) द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 24 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा।
लखनऊ मेट्रो इससे पहले भी कई पुस्तक मेलों का आयोजन कर चुकी है जिससे मेट्रो यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ किताबों से जुड़ने का मौका मिल सके। यहां मौजूद बुक स्टोर्स में आत्मजीवनी, इतिहास, काल्पनिक-गैर काल्पनिक, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –