दिल्ली में बेसमेंट में छात्रों की मौत के बाद टूटी प्राधिकरण के अफसरों की नींद, कमेटी बनाकर शुरू हुई जांच; अनिधिकृत बेसमेंट भवन को किया गया सील –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत के बाद शाशन के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण सक्रिय हुआ।
शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में आज वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्रांतर्गत सभी 5 जोन में बेसमेंट मे की जा रही व्यवसायिक गतिविधि के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस दौरान 13 कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई, 11 कोचिंग संस्थानों के को बेसमेंट सील किया गया।
जिसके क्रम में जोन – 1 में शिवम इंस्टीट्यूट, आकांक्षा सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी, शुभम डिजिटल लाइब्रेरी (कोयराजपुर), एनआर इंस्टीट्यूट (बैजलपट्टी) के अनिधिकृत बेसमेंट भवन को सील किया गया । जोन- 2 सारनाथ मे एस एस ट्यूटोरियल, महादेवनगर आशापुर सारनाथ , आशा अकादमी बलुआ रोड सारनाथ के अनाधिकृत बेसमेंट पर सील की कार्यवाही की गाई तथा इंटायर एजुकेशन तिलमापुर बलुआ रोड सारनाथ , आधार इंस्टीट्यूट आशापुर को नोटिस जारी किया गया।
जोन – 4 में दुर्गाकुंड भेलूपुर स्थित जेआरएस कोचिंग के अनाधिकृत बेसमेंट को सील किया गया , रक्षक अकादमी दुगाकुंड , डिजाइन कोचिंग दुर्गाकुंड माई क्लासेस कबीरनगर के बेसमेंट को सील किया गया। इसी क्रम में जोन-5 में प्रिवेल कोचिंग क्लासेस , मुगलसराय के अनाधिकृत बेसमेंट प्रयोग को सील कराया गया l
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
आगे भी प्राधिकरण द्वारा बेसमेंट मे अनाधिकृत रूप से प्रयोग पाए जाने की दशा में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा में प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।