Uncategorized

अयोध्या जाने से पहले इसे जरूर पढ़ें

अयोध्या जाने से पहले इसे जरूर पढ़ें

 

श्रावण मास के अवसर पर जनपद अयोध्या में कांवड़ियों के के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-

 

आवागमन

 

1. द्वितीय सोमवार (दि०: 29.07.2024) व श्रावण शिवरात्रि (दि०: 02.08.2024) के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक: 28.07.2024 (रविवार) को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक: 02.08.2024 (शुक्रवार) रात्रि 12.00 बजे तक।

 

2. श्रावण मास के तीसरे सोमवार (दिनांक: 05.08.2024) के अवसर पर मणिपर्वत मेला (दिनांक: 07.08.2024) एवं नागपंचमी मेला (दिनांक: 09.08.2024) दिनांक 04.08.2024 (रविवार) प्रातः 08.00 बजे से 09.08 बजे तक .2024 (शुक्रवार) दोपहर 12:00 बजे तक।

 

3.

 

दिनांक 11.08.2024 (रविवार) को चौथे सोमवार (दिनांक 12.08.2024) के अवसर पर यातायात डायवर्जन।

 

13.08.2024 (मंगलवार) को प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। पांचवें सोमवार और श्रावण पूर्णिमा स्नान/रक्षा बंधन (दिनांक: 19.08.2024) के अवसर पर 18.08.2024 (रविवार) को सुबह 08:00 बजे से 20.08.2024 (मंगलवार) को दोपहर 12:00 बजे तक। 4.

 

मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर

 

1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौडीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है। 2. जनपद गोरखपुर-संतकबीरनगर बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर

 

से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

 

3. जनपद बहराइच के भारी वाहनों का डायवर्जन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घघरा नदी) से रेउसा से विसवां से सिधौली या खैराबाद जनपद सीतापुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

 

4. जनपद श्रावस्ती के भारी वाहनों का डायवर्जन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घघरा नदी) से रेउसा से विसवां से सिधौली या खैराबाद जनपद सीतापुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

 

5. बलरामपुर से लखनऊ होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन बलरामपुर से श्रावस्ती से टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घघरा नदी) से रेउसा से विसवां से सिधौली या खैराबाद जनपद सीतापुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

 

6. जनपद गोण्डा एवं जनपद बहराइच के कैसरगंज व जरवल क्षेत्र के भारी वाहनों का डायवर्जन जरवल रोड

 

होते हुए चौकाघाट पुल से रामनगर जनपद बाराबंकी से मसौली होकर बाराबंकी से लखनऊ की तरफ होकर

 

अपने गन्तव्य की तरफ जायेगें। 7. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

 

8. जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है। 9. जनपद सीतापुर, शाहजहाँपुर, से आने वाले वाहनों को आई०आई०एम० रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से

 

शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है। 10. सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

 

11. रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

 

12. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु

 

डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

 

13. बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है। 14. जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किये जाने

 

की आवश्यकता है।

 

15. जनपद गोण्डा की ओर से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

……………

 

 

श्रावण झूला मेला/त्यौहार के अवसर पर अयोध्या धाम क्षेत्र में डायवर्जन

 

1. रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विकम, ई-रिक्शा वाहनों का उदया चौराहे से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा व उदया फ्लाईओवर से महोबरा (चूडामणि) चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, तक ही जा सकेंगे, पुनः उसी रास्ते अयोध्या शहर की तरफ वापस जायेगें। व अयोध्या धाम मेले में जाने वाले वाहन गैस गोदाम पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे। उदया चौराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा

 

2. अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

 

3. गोण्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी चौराहे से एनएच-27 लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

 

4. दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे।

 

5. हनुमानगुफा बैरियर से लतामंगेशकर चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

6. दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

7.

 

रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

8. टेढ़ी बाजार (गुरु वशिष्ठ चौक) से श्रीराम अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

9. द्वारिकाधीश मन्दिर राजघाट चौराहा से अशर्फी भवन, पुरानी सब्जी मण्डी (पोस्ट आफिस की तरफ) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

10. परिक्रमा मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गैस गोदाम के पास बनी पार्किंग में वाहन को पार्क करेंगे, गैस गोदाम के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

11. गुप्तारघाट बन्धा मार्ग होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट के पास बनी पार्किंग में

 

वाहन को पार्क करेंगे, राजघाट के आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 12. महोबरा बाजार (चूड़ामणि) चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 

सभी डायवर्जन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लागू रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page