मौर्या जी मोहरा बन गए;दिल्ली वालों के वाई-फाई का पासवर्ड हैं; पुलिस अब डाकू बन गई – अखिलेश

लखनऊ:- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी सरकार में चल रही खींचतान पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के लिए कहा-मौर्या जी मोहरा बन गए हैं। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली के लोगों का वाई-फाई पासवर्ड हैं। उन्होंने इशारों में कहा कि लखनऊ और दिल्ली के बीच लड़ाई चल रही है।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले बेवजह फड़फड़ा रहे हैं, जिन्होंने सबकुछ बिगाड़ा है, वो क्या ठीक करेंगे। सपा ने सांप्रदायिक राजनीति का अंत किया। मदरसों में सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
यूपी पुलिस पर अखिलेश ने कहा कि पुलिस ही डाकू बन गई है। बलिया में हर दिन 15 लाख वसूल रही है। एनकाउंटर का रेट तय करती है। लखनऊ में हत्या हुई, उसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं। कानपुर दंगा हुआ था। इसके बाद मुस्लिम लोगों को डराया गया। उनसे वसूली की गई।