
✍️ सैय्यद रहबर मेंहदी
लखनऊ: – प्रभावशाली बिल्डरो के आगे लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी नतमस्तक दिखाई देते हुए दिख रहे हैं,शहर में खुलेआम प्रभावशाली बिल्डरों द्वारा कई जगह अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं और सब कुछ जानते हुए भी उनके निर्माणों पर कोई कार्रवाई न करना,अब इसे क्या कहे? या तो ये डरते हैं या फिर बिक चुके हैं?
वैसे तो ये सरकारी आदेशों पर शेर बन जाते है उदाहरण के तौर पर “अकबर नगर मामला” लेकिन अगर इन्हें खुद किसी अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई करनी पड़े,तो ये या तो बिक जाते है या फिर प्रभावशाली बिल्डर के आगे नतमस्तक हो जाते है।
ऐसा ही एक मामला विकास प्राधिकरण जोन 7 ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है यहां प्रभावशाली बिल्डर सज्जाद द्वारा कई अवैध निर्माण कराए गए है जिसकी शिकायत सालो से कि जा रही है लेकिन मजाल है कि किसी अभियंता अधिकारी की हिम्मत हो इस बिल्डर के निर्माण पर कोई कार्रवाई कर सके।
बता दें कि पूर्व में रहे जोन 7 के सहायक अभियंता उदयवीर,अवर अभियंता शशि भूषण मिश्रा,बिपिन बिहारी रॉय और सुपरवाइजर नाजिम रजा के संरक्षण में सज्जाद बिल्डर के कई अवैध निर्माण कराए गए हैं,और इन निर्माणों पर लिखित और मौखिक तौर पर शिकायत की गई थी साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी निर्माणों को उजागर किया गया था लेकिन इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की,जो आज भी जांच का विषय बनी हुई है?
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
यही नहीं बिल्डर के प्रति इनकी वफादारी इतनी थी कि इन्होंने पत्रकारों से ये तक कह दिया था कि जो करते बने करो हम सज्जाद बिल्डर के निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और आप लोग जहा चाहे हमारी शिकायत कर दे,जिसके बाद पत्रकारों ने इसकी शिकायत पूर्व में रहे जोनल अधिकारी और वर्तमान में मौजूद अपर सचिव से की थी लेकिन हुआ क्या?कुछ नही।
हालाकि लगातार अवैध निर्माणों पर हंगामे के बाद पूर्व में रहे एलडीए उपाध्यक्ष श्री इंद्रमणि त्रिपाठी जी ने कार्यवाही करते हुए सभी अभियंताओं के तबादले तो कर दिए थे लेकिन इनपर जांच फिर भी न बैठाई,ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
बता दें कि वर्तमान समय में प्रभावशाली बिल्डर सज्जाद का निर्माण एरा हॉस्पिटल रोड पर (अफसरा कैंटीन) के सामने चल रहा है जिसकी शिकायत महीनो से की जा रही है लेकिन किसी अभियंता अधिकारी की हिम्मत नहीं जो उसके अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई कर सके।
अब देखना यह होगा कि प्राधिकरण में आए नवनियुक्ति उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार प्रभावशाली बिल्डर के अवैध निर्माणों पर और भ्रष्ट अभियंता अधिकारी कोई कार्रवाई करते है या फिर अवैध निर्माण को भी अध्यासित कराने में अपना योगदान देते है?