Uncategorized

तस्करों के विरूद्ध होगी ऑपरेशन ईगल के तहत कार्यवाही

 

तस्करों के विरूद्ध होगी ऑपरेशन ईगल के तहत कार्यवाही

बांदा। शासन के निर्देश पर जिले को नशा मुफ्त बनाने तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोहो पर आपरेशन ईगल के तहत कार्यवाही की जाएगी। पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पत्रकारों को ऑपरेशन ईगल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत न केवल जनपद में अवैध मादक पदार्थ लाकर बिक्री करने वाले गिरोहो पर बल्कि उनसे जुडी प्रत्येक कडी पर कार्यवाही की जाएगी। अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले छोटे आरोपी से लेकर तस्करी की चेन में ऊपर सप्लाई कर रहे आरोपियों के विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जाएगी। भले ही वह बांदा व इसके आस पास के जिले में बैठे हो अथवा किसी अन्य राज्य में एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन ईगल का उद्येश्य नशे के दलदल में फसते जा रहे जिले के युवाओं को बाहर निकालकर जनपद को नशा मुफ्त बनाना तथा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोहो को जड़ से समाप्त करना है। इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अपराण, एसओजी, सर्विलॉन्स एवं लोकल थानों को मिलाकर टीम का गठन किया गया है। यह वार्डीवार्न कैमरों तथा अन्य तकनीकी संसाधनों से युक्त रहेगी और ऐसे अपराधों पर कार्यवाही करेगीं। अभियान की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह तथा मासिक समीक्षा उपमहानिरीक्षक करेगे। वर्ष 2024 में अब तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 45 अभियोग दर्ज कर 67 आरोपियों को जेल भेजा गया है। इनके पास से लगभग 1011 कि0गा्र0 गांजा बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 22 लाख है। इसके अलावा तस्करी में संलिप्त 12 आरोपियों के विरूद्ध गैगस्टर के तहत कार्यवाही की गयी है। अपराधियों की आर्थिक रूप से कमर तोडने के लिए अपराध जगत से अर्जित की गयी 14 करोड, 94 लाख, 36 हजार, 4 सौ रूपयें की चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क कराया गया है। अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने वालों की कडी को जोडकर उनकी भी चल व अचल सम्पत्ति को पिट एनडीपीएस अधिनियम के तहत चिन्हित कराकर कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page