वाराणसी
Trending
क्यों न लगे जाम, जब सड़क पर भी है गाड़ियों को खड़ा करने का इंतजाम, यह हाल है आईपी माल मुख्य मार्ग का –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- शहर में जाम एक बड़ा सिर दर्द हो गया है। शहर के लोगों से ज्यादा इससे बाहर से आने वाले पर्यटक परेशान होते हैं। सवाल खड़ा होता है कि क्यों न लगे जाम, जब सड़क पर भी है गाड़ियों को खड़ा करने का खास इंतजाम। जी हां यह हाल है आईपी माल मुख्य मार्ग का, जहां अंदर पार्किंग होते हुए भी आईपी माल सिगरा के बाहर भी हर रोज सैकड़ों गाड़ियां ऐसे खड़ी हो रही है कि जैसे उन गाड़ियों को खड़ा करने के लिए ही शासन प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। वो बाइक, कार आदि से आकर बाहर ही गाड़ी पार्क कर देते हैं इसके चलते वहां सदैव जाम लगा रहता है।