लखनऊ
उत्तरी जोन पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा –

लखनऊ:- एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने प्रेसवार्ता कर लूट की घटना का किया खुलासा
लुटेरे संग लूट का सामान खरीदने वाला व्यवसायी गिरफ्तार
जानकीपुरम और 60 फिटा रोड इलाके में हुई चेन लूट का हुआ खुलासा
लुटेरा विनय कुमार अकेले ही स्कूटी से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था
विनय लूट का माल बाबू लोधी को बेचता था
चेन लूट करने वाले लुटेरे और लूट का माल खरीदने वाले को उत्तरी की क्राइम/सर्विलांस टीम की मदद से जानकीपुरम पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लुटेरे के पास से दो लूटी हुई सोने की चेन घटना में उपयोग एक्टिवा स्कूटी किया बरामद।
लुटेरे और लूट का माल खरीदने वाले को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
*मो.इरफान खान*