मुठभेड़ में टाप टेन हिस्ट्रीशीटरअभिमन्यू घायल

मुठभेड़ में टाप टेन हिस्ट्रीशीटरअभिमन्यू घायल
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी स्वाट सर्विलांस एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत किन्नूपुर रेलवे अण्डरपास के पास से पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर टाप टेन अपराधी (हिस्ट्रीशीटर) अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र कन्हैया निवासी हनुमान नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर एवं एक जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा। जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त के बांये पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है।