थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर महिला अभियुक्ता/चोर गिरफ्तार व 52,270/- रुपये (चोरी का माल बेचने से प्राप्त) बरामद –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त अपराध व अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पीजीआई पुलिस को मिली सफलता।
आपको बता दें वादिनी द्वारा तेलीबाग से पीजीआई के लिए ऑटो बैठने पर, 6 महिलाओं द्वारा भ्रमित करते हुए, वादिनी के गले से चेन चोरी कर ली गई थी, जिसके संबंध में धारा 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका निस्तारण करते हुए अभियुक्तगणों को आवास विकास बस अड्डे के पास वृंदावन से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण (1) महिमा पत्नी राजन निवासी ग्राम जरलहिया कस्बा कोड़ीराम थाना बांसगांव गोरखपुर, (2) अनीता पत्नी सुनील निवासी मउकुतुपुर माजरा थाना रउनापार आजमगढ़, (3) टोनी पत्नी संदीप निवासी ग्राम कुटिया थाना सीकरीगंज गोरखपुर, (4) काजल पत्नी करन निवासी ग्राम लखनापार थाना बड़हलगंज गोरखपुर, (5) ज्ञानती पत्नी सुनील निवासी ग्राम लखनापार थाना बड़हलगंज गोरखपुर व (6) झांसी पत्नी विवेक ग्राम लखनापार थाना बड़हलगंज गोरखपुर के कब्जे से ₹52,270/- रूपए बरामद किए गए। थाना पीजीआई में अभियुक्तों पर धारा 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र, एसआई श्वेता सिंह, एसआई विपिन कुमार, संदीप कुमार, रामू यादव, एसआई पवन कुमार, एसआई शिव प्रकाश मिश्रा, पिंकी, मनोरमा उपाध्याय व पायल शामिल थे।
थाना पीजीआई क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के सम्बंध में, पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह द्वारा दी गई बाइट….