
मथुरा:- वृंदावन की मिट्टी Amazon पर ऑनलाइन बेची जा रहा है. Amazon पर वृंदावन ब्रज रज के 200 ग्राम के दो पैकेट कहीं 320 तो कहीं 355 रूपये में बेचा जा रहा है. कंपनी ने इसके लिए EMI का भी Option दिया है. ब्रज की मिट्टी को जिस तरह से ऑनलाइन बेचा जा रहा है. उससे साधु-संत और ब्रजवासी नाराज है, ब्रजवासी कह रहे हैं कि ये पाप हो रहा है….इनकी एक ही मांग है कि ब्रज के कण कण में प्रभु श्री कृष्ण है…इसलिए इस मिट्टी को नहीं बेचा जाना चाहिए.
साधु संत कह रहे हैं कि भक्त मथुरा-वृंदावन आएं, मिट्टी को माथे से लगाएं किसी को कोई दिक्कत नहीं है…लेकिन यहां की मिट्टी को बेचा नहीं जाना चाहिए. यहां के संत और ब्रज के लोगों का कहना है कि जिस मिट्टी के कण कण में भगवान श्रीकृष्ण है उसे कैसे बेचा जा सकता है.
ब्रज की मिट्टी को ठाकुरजी का स्वरूप माना गया है और इसीलिए इस मिट्टी को उनके भक्त पूजते हैं. अपने माथे पर लगाते हैं. लेकिन जिस तरह इस पवित्र मिट्टी को बेचा जा रहा है वो गलत है.