
वाराणसी:- विभाग की लापरवाही से टूटा वाटर सप्लाई का पाइप, जलमग्न हुआ आज़ाद नगर, 20 घंटे बाद भी स्थिति जस की तस, ल दोपहर खजुरी पेट्रोल पंप से चंद कदम की दूरी पर हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल वाली रोड पर सड़क को दी गई
जिससे वाटर सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और पानी में बहने लगा
यह पानी में सड़क से होते हुए 300 मीटर अंदर तक पूरे आजाद नगर कॉलोनी की सड़क को जलमग्न मन कर दिया, जिससे पैदल आने जाने वालों को बहुत दिक्क्क्त हो रही है, कल ही इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में की गई लेकिन उसे पर विभाग में किस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, स्तहनिय लोगों ने JE को भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फ़ोन नही उठा, आज ईद का त्यौहार होने के करण नमाजियों को नमाज पढ़ने के लिए आने-जाने में बहुत दिक्कत हुई और साथ ही एक दूसरे के घर मिलने जुलने वालों को इसकी वजह से बहुत दिक्क्क्त हो रही है।
इसकी शिकायत जिलाधिकारी वाराणसी के साथ-साथ नगर आयुक्त से भी की गई। अब देखना है कि आलाधिकारियों को सूचना देने के बाद कितनी देर में कर्मचारी आकर इसकी मरम्मत करते है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275137271