8 साल के बेटे का भी गला काटा, सोते समय वार; बेड पर दोनों की खून से सनी लाश मिली –

दिल्ली:– दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार को 35 साल के होटल मालिक और उसके आठ साल बेटे की घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई। पीड़ित अनुज की पत्नी जब दोपहर को घर लौटी तो उन्हें पति और बेटे रौनक की लाश मिली।
पुलिस के मुताबिक, पिता-पुत्र के शव उस इमारत की पहली मंजिल पर पाए गए जहां अनुज अपने परिवार के साथ रहता था। दोनों का गला काटा गया था और उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। शव बिस्तर पर पड़ा था। आशंका है कि अनुज और उनके बेटे पर सोते समय हमला किया गया।
*होटल के नौकर पर शक, घर से कीमत सामान भी गायब*
शुरुआती जांच से पता चलता है कि मुख्य संदिग्ध होटल का नौकर है, जिसे हाल ही में अनुज ने काम पर रखा था। वह फिलहाल फरार है। साथ ही, घर से कई कीमती सामान गायब हैं, जिससे पुलिस लूट की आशंका जता रही है।
पुलिस के मुताबिक, अनुज ने हाल ही में द्वारका में एक घर खरीदा था, जहां वह अक्सर जाता था। शुक्रवार को अनुज, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे कुछ पूजा-अर्चना के लिए अपने नए घर गए थे। अनुज और उनका बेटा पुराने घर लौट आए, जहां उनकी हत्या कर दी गई।