बुंदेलखंड

72 लाख 78 हजार रुपए की सम्पत्ति कुर्क 

 

बांदा प्रदेश में माफियाओं व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही हेतु  मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से संम्पति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में बड़ी कार्यवाही की गई । थाना कमासिन क्षेत्र के ओझनगर, मजरा लोहरा के रहने वाले अभियुक्तों 1. कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल तथा 2. सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह द्वारा आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित की गई कुल 72 लाख 78 हजार 2 सौ रुपए की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । अभियुक्त कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, डकैती तथा आर्म्स एक्ट सहित कुल 04 अभियोग तथा अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, डकैती तथा आर्म्स एक्ट सहित कुल 06 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों पर गिरोह बनाकर समाजविरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संमत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना अतर्रा पर मु0अ0सं0 14/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना तत्कालिन प्रभारी निरीक्षक बदौसा ननकु लाल सोनकर, द्वारा सम्पादित की जा रही थी । इसी क्रम में अभियुक्तों के आपराधिक कृत्यों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की हेतु मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट दी गई थी । मा0 न्यायालय जिलामजिस्ट्रेट बांदा कुर्की के संबंध में आदेश निर्गत किए गए थे । गैंगस्टर एक्ट की 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल तथा 2. सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 72 लाख 78 हजार 2 सौ रुपये की सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया है । इस दौरान उपजिलाधिकारी बबेरु नमन मेहता, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष फतेहगंज श्री ननकु लाल सोनकर, थानाध्यक्ष कमासिन श्री जयचंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

अभियुक्तों का विवरण –

1. कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल निवासी ओझनगर, मजरा लोहरा, थाना कमासिन, जनपद बांदा ।

2. सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी ओझनगर, मजरा लोहरा, थाना कमासिन, जनपद बांदा ।

 

अभियुक्त कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल की जब्त अचल सम्पत्ति का विवरण-

◼️मकान – कीमत 28 लाख रुपए ।

◼️जमीन – कीमत 10 लाख 89 हजार 8 सौ रुपए।

(कुल कीमत – 38 लाख 89 हजार 8 सौ रुपये )

अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह की जब्त अचल सम्पत्ति का विवरण-

◼️मकान – कीमत 32 लाख 5 हजार रुपए।

◼️जमीन – कीमत 1 लाख 83 हजार 4 सौ रुपए।

(कुल कीमत-33 लाख 88 हजार 4 सौ रुपये )

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कैलाश पटेल पुत्र क्षंगु पटेल उपरोक्त-

1. मु0अ0सं0 14/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना अतर्रा जनपद बांदा ।

2. मु0अ0सं0 27/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना अतर्रा जनपद बांदा ।

3. मु0अ0सं0 28/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जनपद बांदा ।

4. मु0अ0सं0 30/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना अतर्रा जनपद बांदा ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह उपरोक्त-

1. मु0अ0सं0 14/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना अतर्रा जनपद बांदा ।

2. मु0अ0सं0 31/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

3. मु0अ0सं0 32/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।

4. मु0अ0सं0 27/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना अतर्रा जनपद बांदा ।

5. मु0अ0सं0 30/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना अतर्रा जनपद बांदा ।

6. मु0अ0सं0 146/21 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना नरैनी जनपद बांदा ।

कुर्की करने वाली टीम –

1. उपजिलाधिकारी बबेरु नमन मेहता

2. नायब तहसीलदार मनोहर

3. राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र

4. थानाध्यक्ष फतेहगंज ननकु लाल सोनकर

5. थानाध्यक्ष कमासिन जयचंद्र सिंह

6. उ0नि0 अवधेश कुमार

7. आरक्षी शैलेन्द्र कुमार

8. आरक्षी चालक दीपक यादव

9. आरक्षी अखलाक अहमद

10. म0आ0 ऋतु झां

11. आरक्षी संदीप

12. म0आ0 सीता राजपूत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page