बालकधाम में भाद्रपद शुक्ल पक्ष राधाष्टमी को आयोजित हुआ कन्या पूजन भोज

खंडवा। भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी को राधाष्टमी के नाम से जाना जाता है। गुप्त नवरात्रि के आठवें दिन आदि शक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप मां महागौरी की पूजा की जाती है, श्री महागौरी की आराधना से सम चक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालुओं को प्राप्त हो जाती है महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि प्राप्त हो जाती हैं। नवरात्रि के अष्टमी के दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाया जाता है। यह दिव्य उद्बोधन बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास जी द्वारा राधाष्टमी पर शनिवार को कन्या पूजन भोज पर आयोजित श्री सत्यनारायण जी की कथा के दौरान व्यक्त किये। यह जानकारी देते हुए बालक धाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित आस्था केंद्र बालकधाम में बाबा बोदाराम एकता महिला मंडल की मातृशक्ति द्वारा भाद्रपद शुक्ल पक्ष राधाष्टमी के अवसर पर स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में आरती, अरदास पश्चात माता स्वरूप नौं कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज का आयोजन हुआ। इस दौरान गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियों पर उपस्थित मातृशक्ति जमकर झुमी। इस अवसर पर कमलादेवी पारवानी, निर्मला जेठवानी, भावना मनवानी, वीना नागपाल, पायल, वर्षा जेठवानी, नीलम मंगलानी, रजनी, राखी जेठवानी, मीरा आसवानी, मीना नेभनानी, ज्योति उघलानी, काजल मोटवानी, हेमा संतवानी सहित बाबा बोदाराम एकता महिला मंडल की मातृशक्ति के साथ ही मनोहरलाल सबनानी, किशोर मोटवानी, खेमचंद, मयूर जेठवानी, निर्मल मंगवानी, संतोष मोटवानी, देवानंद परचानी आदि सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।