लखनऊ

57 आई.ए.एस ट्रेनी ऑफिसरों ने समझी लखनऊ मेट्रो की कार्यप्रणाली –

✍️रवि शर्मा

लखनऊ:–  लखनऊ मेट्रो की कार्यप्रणाली समझने के लिए मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री अकादमी से स्टडी टूर पर आए 57 आई.ए.एस ट्रेनी ऑफिसरों ने लखनऊ मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो का दौरा किया। लखनऊ मेट्रो रोलिंग स्टॉक कार्यशाला के प्रबंधन और परिचालन तंत्र के अवलोकन के साथ शुरु हुआ आई.ए.एस ट्रेनी ऑफिसरों का दौरा संचालन नियंत्रण केंद्र और प्रशिक्षण के लिए बनाया गया सी.ओ.ई.टी केंद्र तक गया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने ट्रेनी ऑफिसरों का स्वागत किया. संचालन विभाग के महाप्रबंधक श्री स्वदेश सिंह ने दल के सदस्यों को मेट्रो की कार्यप्रणाली से अवगत कराया. 

 

प्रोबशनर आई.ए.एस अधिकारियों को लखनऊ मेट्रो के ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर, (ओसीसी) के केंद्रीकृत कामकाज के बारे में अवगत कराया गया जहां से सभी ट्रेनों का वास्तविक समय नियंत्रण और प्रबंधन किया जाता है। ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने मेट्रो ट्रेन के 5D सिम्युलेटर के कॉकपिट में ट्रेन के वास्तविक ड्राइविंग का अनुभव किया। मेट्रो डिपो में तैयार किए गए 5D सिम्युलेटर का प्रयोग ट्रेन ऑपरेटर्स को मुख्य लाइन पर भेजने से पहले प्रशिक्षण के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं और उनकी प्रगति में गहरी दिलचस्पी दिखाई। साथ ही उन्हें प्रशासनिक कामकाज और मेट्रो परियोजना के लिए अनुमोदन के चरणों के बारे में भी अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page