अयोध्या

56 इंची अहमदाबादी नगाड़ा,500 किलो वजन, सोने-चांदी की परत,1 किमी तक सुनाई देगी आवाज,राम मंदिर को सौंपा गया नगाड़ा –

अयोध्या :– रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में लोगों का उत्साह चरम पर है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब 10 दिन बचा है।भव्य राम मंदिर में बहुत जल्द आप लोग अहमदाबाद के नगाड़े की आवाज सुनेंगे।गुजरात से 5 जनवरी को चला नगाड़ा श्रीराम ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। 

राम मंदिर को सजाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद से 500 किलो का नगाड़ा रामनगरी अयोध्या पहुंच गया है।नगाड़े को बनाने में तीन महीने लगे हैं।नगाड़े में 50 घंटियां लगाई गई हैं।साथ ही राम दरबार के चित्र से भी इसको सजाया गया है।

 

गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस नगाड़े को रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना किया था।नगाड़ा जिस रास्ते से गुजरा वहां के लोगों ने इसकी पूजा-अर्चना की।सोने-चांदी से सजा ये नगाड़ा श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया है।

 

नगाड़े को गुजरात से इसे लेकर आए लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण बहुत जल्दी कर दिखाया है।उसे ही बताने के लिए नगाड़े का व्यास 56 इंच रखा गया है।इसके जरिए 56 इंच के सीने का संदेश देने की भी कोशिश की गई है।नगाड़ा इतना बड़ा है कि इसको बाहर रखने की जरूरत पड़ेगी।इसके लिए उसे ऐसा तैयार किया गया है कि बाहर धूप-बारिश में भी ये खराब न हो।इस पर सोना और चांदी मढ़ा गया है। इसकी आवाज 1 किलोमीटर तक सुनाई देगी।

 

बता दें कि रामलला के भव्य महल के लिए देश और विदेश से उपहार आ रहे हैं।वडोदरा के रहने वाले किसान अरविंद भाई और मंगल भाई पटेल ने रामलला के लिए 1100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक तैयार किया है।दीपक 9.25 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। इस दीपक की क्षमता 851 किलोग्राम घी की है।यह दीपक पंचधातु (सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहा) से बना है।वहीं सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 5000 अमेरिकी हीरे और दो किलो चांदी का उपयोग करके रामलला के महल की थीम पर एक हार बनाया है। 40 कारीगरों ने 35 दिनों में डिजाइन पूरा किया है।इस हार को राम मंदिर ट्रस्ट को उपहार में दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page