लखनऊ

श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के कार्यक्रम तथा अन्य प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों मकर संक्रान्ति के दृष्टिगत डीसीपी ट्रैफिक द्वारा किया गया डायवर्सन –

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, डीसीपी ट्रैफिक द्वारा किया गया डायवर्सन मकर संक्रान्ति के अवसर पर जनपद अयोध्या में श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के कार्यक्रम तथा अन्य प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत दिनांक 14.01.2024 को समय 16.00 बजे से जनपद अयोध्या होकर जनपद संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज जाने वाले बड़े/भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था निम्नानुसार किया जायेगा:-

भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था (दिनांक 14.01.2024 को 16ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तके):-

1- सीतापुर की ओर से भारी वाहन बाराबंकी/अयोध्या की ओर जाना प्रतिबन्धित रहेगा। सीतापुर की ओर से गोंडा/गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन सीतापुर से ही बहराइच होते हुए गोंडा गोरखपुर की ओर जायेंगे।

2- सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है वह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

3- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4- आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

 नोट-

सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page